हल्द्वानी: 12 नवंबर से फिर से हल्द्वानी से रीठा साहिब के लिए रोडवेज बस सेवा का संचालन शुरू होने जा रहा है. हल्द्वानी से रीठा साहिब बस सेवा की शुरुआत हो जाने से चंपावत-लोहाघाट और खेती ताल, रीठा साहिब तक आने-जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. बस का संचालन रोजाना सुबह 9 बजे हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से चलकर दोपहर 2 बजे लोहाघाट तक होगा.
हल्द्वानी रीठा साहिब रोडवेज बस आपदा, बरसात और सड़क बंद होने के चलते पिछले दो महीनों से बस का संचालन बंद था. क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज यशपाल सिंह ने बताया कि रीठा साहिब बस का संचालन 23 अगस्त के बाद से बंद था. एक बार फिर से बस का संचालन 12 नवंबर से शुरू किया जाएगा.
पढ़ें-'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम में शहीद आंदोलनकारियों को दी गई श्रद्धांजलि, CM ने भी किया नमन
उन्होंने बताया कि बस सेवा बंद हो जाने से चंपावत लोहाघाट क्षेत्र के जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. टैक्सी चालकों द्वारा मनमानी पैसा वसूला जा रहा था, ऐसे में एक बार फिर से बस का संचालन शुरू किया जा रहा है.