हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र से लापता महिला को पुलिस ने झुमरी तलैया झारखंड से सकुशल ढूंढ लिया है. मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि हल्द्वानी के एक शख्स मूल रूप से पिथौरागढ़ डीडीहाट निवासी वर्तमान निवासी आरटीओ रोड मुखानी ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी पत्नी एक माह पहले बिना बताए घर से लापता हो गई थी.
नौकरी की तलाश में झारखंड चली गई थी महिला: पूरे मामले में पुलिस ने पति की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी कैमरा और सर्विलांस के माध्यम से पुलिस को महिला के झारखंड में होने का पता चला. जिसके बाद पुलिस की टीम ने झारखंड पुलिस के सहयोग से महिला को झुमरी तलैया थाना तलैया कोडरमा से ढूंढ निकाला है. महिला ने पूछताछ में बताया कि पति से अनबन होने के बाद वह खुद अपने पैरों पर खड़े होने के लिए नौकरी की तलाश के लिए झारखंड के लिए निकल गई थी.
झुमरी तलैया में प्राइवेट कंपनी में काम कर रही थी महिला: महिला ने बताया कि झुमरी तलैया में किराए का कमरा लेकर रह रही थी. वहां किसी प्राइवेट कंपनी में काम कर रही थी. हल्द्वानी पुलिस झारखंड पहुंची. यहां उसने एक महीने पहले लापता हुई महिला को ढूंढ निकाला. पुलिसकर्मियों ने महिला को अच्छी तरह समझाया. महिला ने पुलिसकर्मियों की बात मान ली. इसके बाद पुलिस टीम महिला को अपने साथ हल्द्वानी वापस ले आई.
ये भी पढ़ें: Encroachment in Haldwani: अवैध निर्माण पर बुलडोजर गरजा तो मचा बवाल, पुलिस ने चटकाई लाठियां
झुमरी तलैया से लाकर महिला को परिजनों को सौंपा: हल्द्वानी लाकर महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. परिजन महिला को अपने साथ ले गए. थाना प्रभारी रमेश बोहरा का कहना है कि पति पत्नी दोनों को थाने बुलाकर महिला पुलिस द्वारा उनकी काउंसलिंग की गई. जिसके बाद महिला को उसके पति के हवाले कर दिया गया है.