हल्द्वानी: हनी ट्रैप के जाल में फंसकर बदमाशों के चंगुल में फंसे हल्द्वानी के व्यापारी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. व्यापारी का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि, अभी भी इस मामले में एक महिला आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, मुखानी थाना क्षेत्र निवासी मुकेश अग्रवाल की हीरानगर में किराने की दुकान है. दो दिन पहले मुकेश घरवालों से बोलकर गया था कि वह अपने दोस्त के साथ रुद्रपुर जा रहा है. शाम को उसका दोस्त तो लौट गया था, लेकिन मुकेश घर वापस नहीं आया. जिसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी.
वहीं, पुलिस जांच-पड़ताल में सामने आया कि एक महिला ने व्यापारी मुकेश को यूपी के बिलासपुर बुलाया था. धीरे-धीरे मामला साफ होता चला गया. ये पूरा केस हनी ट्रैप से जुड़ा था. पुलिस ने व्यापारी मुकेश को बचाने और अपहरणकर्ता तक पहुंचे के लिए अपना जाल बिछाया. आखिर में हल्द्वानी एसओजी यूपी पुलिस की मदद से मुरादाबाद में अपहरणकर्ताओं तक पहुंची, जहां से पुलिस ने पहले व्यापारी मुकेश को सकुशल बरामद किया और उसके बाद तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया. हालांकि, इस गिरोह की एक महिला सदस्य अभी भी फरार है.
पढ़ें- इस एप के जरिए पहाड़ पर रुकेंगे हादसे, तीव्र मोड़ से पहले बजेगा अलार्म
पुलिस ने बताया कि महिला ने पहले व्यापारी मुकेश को फोन कर बिलासपुर बुलाया था, जहां महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी मुकेश का अपहरण किया और फिर उसे मुरादाबाद ले गई. पुलिस को आरोपियों के पास से एक इनोवा और एक शिफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई है.
पढ़ें- पड़ोसी की बेरहमी से हत्या करने वाले को उम्रकैद, पत्नी को भड़काने का था शक
पूछताछ में अभीतक जो सामने आया है कि उसके अनुसार अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी से दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. हालांकि, पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि जल्दी ही फरार महिला आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.