ETV Bharat / state

लाखों की चोरी पर पुलिस ने एक हफ्ते बाद लिखी रिपोर्ट, व्यापारी आक्रोशित - गुरु नानक मार्केट प्रेम टॉकीज रोड अनिल खंडवाल की दुकान

हल्द्वानी पुलिस ने लूट के एक हफ्ते बाद मामला दर्ज किया है. जिसकी वजह से स्थानीय व्यापारी नाराज हैं.

haldwani News
लाखों की चोरी पर पुलिस ने एक हफ्ते बाद लिखी रिपोर्ट
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 10:16 PM IST

हल्द्वानी: बीते 13 नवंबर को हल्द्वानी के गुरुनानक मार्केट स्थित अनिल खंडेलवाल की दुकान से चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर पांच लाख की नकदी चुरा ली थी. दुकान स्वामी द्वारा पूरे मामले की तहरीर हल्द्वानी कोतवाली में दी थी. लेकिन 1 सप्ताह तक पुलिस पूरे मामले में रिपोर्ट नहीं दर्ज की और पुलिस दुकानदार को केवल जांच के नाम पर घुमाती रही. वहीं, उच्चाधिकारियों द्वारा मामले का संज्ञान लिए जाने के बाद शुक्रवार को अज्ञातों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया.

बताया जा रहा है कि 13 नवंबर को गुरु नानक मार्केट प्रेम टॉकीज रोड अनिल खंडवाल की दुकान में रात में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर पांच लाख की नकदी चोरी कर ली थी. सुबह दुकानदार स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस 1 सप्ताह तक चोरों का मामला दर्ज नहीं कर पाई. जिसके बाद व्यापारियों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: बच्चों के टीकाकरण में कोरोना संक्रमण बना रुकावट, 42% बच्चे वैक्सीन से वंचित

वरिष्ठ उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह का कहना है कि कारोबारी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा. वहीं, पुलिस के इस लापरवाही से व्यापारियों में भी आक्रोश है. व्यापारियों का कहना है कि चोर बेखौफ चोरी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस मुकदमा तक नहीं लिख पा रही है. व्यापारियों ने चोरी का जल्द खुलासा करने की मांग की है.

हल्द्वानी: बीते 13 नवंबर को हल्द्वानी के गुरुनानक मार्केट स्थित अनिल खंडेलवाल की दुकान से चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर पांच लाख की नकदी चुरा ली थी. दुकान स्वामी द्वारा पूरे मामले की तहरीर हल्द्वानी कोतवाली में दी थी. लेकिन 1 सप्ताह तक पुलिस पूरे मामले में रिपोर्ट नहीं दर्ज की और पुलिस दुकानदार को केवल जांच के नाम पर घुमाती रही. वहीं, उच्चाधिकारियों द्वारा मामले का संज्ञान लिए जाने के बाद शुक्रवार को अज्ञातों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया.

बताया जा रहा है कि 13 नवंबर को गुरु नानक मार्केट प्रेम टॉकीज रोड अनिल खंडवाल की दुकान में रात में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर पांच लाख की नकदी चोरी कर ली थी. सुबह दुकानदार स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस 1 सप्ताह तक चोरों का मामला दर्ज नहीं कर पाई. जिसके बाद व्यापारियों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: बच्चों के टीकाकरण में कोरोना संक्रमण बना रुकावट, 42% बच्चे वैक्सीन से वंचित

वरिष्ठ उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह का कहना है कि कारोबारी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा. वहीं, पुलिस के इस लापरवाही से व्यापारियों में भी आक्रोश है. व्यापारियों का कहना है कि चोर बेखौफ चोरी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस मुकदमा तक नहीं लिख पा रही है. व्यापारियों ने चोरी का जल्द खुलासा करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.