ETV Bharat / state

दो स्पा सेंटरों में हल्द्वानी पुलिस की छापेमारी, 10 युवतियां को भेजा वन स्टॉप सेंटर

हल्द्वानी पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने दो स्पा सेंटरों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने 10 युवतियों को बरामद किया. जिन्हें पुनर्वास के लिए वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है. साथ ही पुलिस इन युवतियों के परिजनों को सूचित कर रही है. जिसके बाद इन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Etv Bharat
दो स्पा सेंटरों में हल्द्वानी पुलिस की छापेमारी
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 10:15 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 10:23 PM IST

हल्द्वानी: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (anti human trafficking cell) और हल्द्वानी पुलिस ने दो स्पा सेंटर में छापामारी की (Haldwani police raided two spa centers). इस दौरान पुलिस ने दोनों स्पा सेंटर से 10 युवतियों को बरामद किया. इन युवतियों को पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टि से पुनर्वास के लिए वन स्टॉप सेंटर (one stop center) भेज दिया है.

दो स्पा सेंटरों में हल्द्वानी पुलिस की छापेमारी

नैनीताल पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित (Nainital Police Officer Vibha Dixit) ने कहा छापामारी अभियान के दौरान स्पा सेंटरों की जांच (Check out Spa Centers) की गई तो वहां पर काम करने वाली लड़कियां दिल्ली सहित कई अन्य प्रदेशों की मिली. जिनके पास कोई भी थेरेपी के प्रमाण पत्र नहीं थे. स्पा सेंटर में इन लड़कियों की कोई उपयोगिता भी नहीं पाई गई, जिसके बाद सभी युवतियों को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है. जहां उनकी काउंसलिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी पुलिस ने 15 स्पा सेंटरों पर की छापेमारी, ₹70 हजार का जुर्माना वसूला

सीओ विभा दीक्षित ने कहा इन युवतियों की सुरक्षा को देखते हुए उनके परिवारों को सूचित किया गया है. जिसके बाद उनको परिजनों को सौंप दिया जाएगा. दोनों स्पा सेंटर के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई है. साथ ही इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी गई है.

जिला प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद इन स्पा सेंटर को सील करने की भी कार्रवाई की जा सकती है. गौरतलब है कि हल्द्वानी पुलिस एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा शहर के स्पा सेंटर के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को भी पुलिस ने 15 स्पा सेंटरों में छापेमारी की थी.

हल्द्वानी: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (anti human trafficking cell) और हल्द्वानी पुलिस ने दो स्पा सेंटर में छापामारी की (Haldwani police raided two spa centers). इस दौरान पुलिस ने दोनों स्पा सेंटर से 10 युवतियों को बरामद किया. इन युवतियों को पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टि से पुनर्वास के लिए वन स्टॉप सेंटर (one stop center) भेज दिया है.

दो स्पा सेंटरों में हल्द्वानी पुलिस की छापेमारी

नैनीताल पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित (Nainital Police Officer Vibha Dixit) ने कहा छापामारी अभियान के दौरान स्पा सेंटरों की जांच (Check out Spa Centers) की गई तो वहां पर काम करने वाली लड़कियां दिल्ली सहित कई अन्य प्रदेशों की मिली. जिनके पास कोई भी थेरेपी के प्रमाण पत्र नहीं थे. स्पा सेंटर में इन लड़कियों की कोई उपयोगिता भी नहीं पाई गई, जिसके बाद सभी युवतियों को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है. जहां उनकी काउंसलिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी पुलिस ने 15 स्पा सेंटरों पर की छापेमारी, ₹70 हजार का जुर्माना वसूला

सीओ विभा दीक्षित ने कहा इन युवतियों की सुरक्षा को देखते हुए उनके परिवारों को सूचित किया गया है. जिसके बाद उनको परिजनों को सौंप दिया जाएगा. दोनों स्पा सेंटर के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई है. साथ ही इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी गई है.

जिला प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद इन स्पा सेंटर को सील करने की भी कार्रवाई की जा सकती है. गौरतलब है कि हल्द्वानी पुलिस एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा शहर के स्पा सेंटर के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को भी पुलिस ने 15 स्पा सेंटरों में छापेमारी की थी.

Last Updated : Oct 15, 2022, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.