हल्द्वानी: रामपुर रोड स्थित सरगम सिनेमा के पास प्रॉपर्टी डीलर व उसकी पत्नी के आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है. पता चला है कि प्रॉपर्टी डीलर चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने दूसरी महिला के साथ शादी कर उसको अलग मकान में रखा हुआ था, जिसको लेकर पति-पत्नी में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मामले का खुलासा होने पर चंद्र प्रकाश की पत्नी दीपा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद चंद्र प्रकाश ने भी अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर डाली. चंद्र प्रकाश की दूसरी शादी के बारे में कुछ ही लोग जानते हैं. प्रकाश चंद्र की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी की शादी हो गई है, जबकि छोटी बेटी अभी 14 साल की है. वहीं, चंद्र प्रकाश के परिवार में उनसे छोटे दो भाई हैं. तीनों भाइयों का परिवार एक ही बिल्डिंग में रहता है. चंद्र प्रकाश के छोटे भाई विकास का परिवार मकान की तीसरी मंजिल पर जबकि सबसे छोटे भाई का परिवार भूतल पर रहता है.
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज और बंदूक कब्जे में ले ली गई है. मौत की वजह पारिवारिक कलह के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग में लेनदेन के तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस कुछ भी साफ तौर पर कहने से बच रही है. इसके साथ ही चंद्र प्रकाश ने कौन सी दूसरी महिला के साथ शादी की थी, इसका पता लगाया जा रहा है.
वहीं, चंद्र प्रकाश राजनीति में भी सक्रिय थे और शिवसेना के पूर्व पदाधिकारी भी रहे हैं. ऐसे में उनके जानकारों से भी पूछताछ की जाएगी. तत्थों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जिस कमरे में ये वारदात हुई है उसकी गहनता से तलाशी भी ली जाएगी. पुलिस ने कमरे को बंद कर चाबी अपने पास रख ली है.
पढ़ें- शिवसेना के पूर्व पदाधिकारी ने खुद को मारी गोली, पत्नी ने जहर खाकर दी जान
बता दें, बीते रोज प्रॉपर्टी डीलर चंद्र प्रकाश और उनकी पत्नी दीपा ने आत्महत्या कर ली थी. प्रॉपर्टी डीलर चंद्र प्रकाश ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली थी, जबकि पत्नी दीपा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
इसके साथ ही ये जानकारी भी सामने आई है कि चंद्र प्रकाश के पास काफी सालों से 315 बोर की लाइसेंसी पिस्टल थी. कुछ वक्त पहले ही इस पिस्टल को उन्होंने मॉडिफाई करवाया था. इसी पिस्टल से चंद्र प्रकाश ने खुद की जान ली है.