हल्द्वानी: होली के ठीक दूसरे दिन उत्तराखंड पुलिस होली सेलिब्रेट कर रही है, क्योंकि होली के दिन पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस लगी हुई थी. ऐसे में पूरे प्रदेश के साथ-साथ नैनीताल में भी पुलिसकर्मी होली मना रहे है. जिले के सभी थाना चौकी में होली का हुड़दंग देखा जा रहा है. वहीं, एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयां देकर मस्ती में झूम रहे हैं.
हल्द्वानी कोतवाली में आयोजित होली कार्यक्रम में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव और सीओ शांतनु पराशर ने जमकर होली खेली और जमकर गानों पर ठुमके लगाए. इस दौरान एसपी सिटी और सीओ ने सभी पुलिस वालों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी में तैनात रहकर जनता की सुरक्षा और सेवा करते हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों को होली के त्यौहार को अच्छी तरह से मनाना चाहिए. हालांकि, होली के दौरान जमकर पानी की बर्बादी देखी गई. पुलिसकर्मी फायर स्टेशन से पांनी का टैंक मंगा कर पानी की बौछार कर करते दिखे.
पढ़ें- गुलमर्ग में आयोजित विंटर गेम्स में उत्तरांखंड का परचम, 10 पदक जीते
हल्द्वानी के कई इलाकों में गर्मी में पानी की कमी देखने को मिलती है. लेकिन इस बार मार्च महीने की शुरुआत में ही पानी की किल्लत होने लगी है. ऐसे में पुलिसकर्मियों द्वारा पानी की बर्बादी आम जनता पर भारी पड़ सकती है.