हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने रुद्रपुर के खेड़ा से बरामद किया है. साथ ही नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर 363 366 376 और पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि 15 मई को वनभूलपुरा क्षेत्र से नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. इस पर पुलिस ने टीम बनाकर मामले की छानबीन की. जिसमें पता चला कि नाबालिग लड़की को कोई युवक भगाकर ले गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रुद्रपुर के खेड़ा से युवती को बरामद करते हुए वनभूलपुरा के लाइन नंबर 10 के रहने वाले आकिब नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के साथ ब्लैक फंगस की मार, एम्स ऋषिकेश में मिले 25 मरीज, बना स्पेशल वार्ड
दो शराब तस्कर गिरफ्तार
वहीं, मुखानी पुलिस ने 6 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ई-रिक्शा भी बरामद किया है. थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस हेल्पलाइन पर शिकायत मिली थी कि ई-रिक्शा से 2 लोग शराब की तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद कुसुमखेड़ा रोड पर ई-रिक्शा की तलाशी ली गई तो बोरियों के अंदर शराब की पेटी रखी हुई थी.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब को तस्करी करने के उद्देश्य से किसी से खरीद कर ले जा रहे हैं. थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम रविंद्र शर्मा और हरेंद्र सिंह बिष्ट हैं जो राजपुरा के रहने वाले हैं. दोनों लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.