ETV Bharat / state

पैरोल पर छूटे कैदी आपराधिक घटनाओं को दे रहे अंजाम, मोबाइल और नकदी के साथ दो गिरफ्तार - Haldwani police arrested two thieves

हल्द्वानी में जेल से पैरोल पर छूटे कैदी पुलिस के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं. 6 मोबाइल और नकदी के साथ पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है.

haldwani crime news
Haldwani police arrested two thieves
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 6:50 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 9:21 PM IST

हल्द्वानीः जेल से पैरोल पर छूटे कैदी अब पुलिस की नाक में दम करने में लगे हैं. मुखानी पुलिस ने मोबाइल और नकदी समेत पैरोल पर रिहा एक अपराधी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुखानी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 6 मोबाइल और 500 रुपये नकद बरामद करते हुए विशाल आर्य और महेश कश्यप को गिरफ्तार किया है.

महेश कश्यप कोरोना महामारी के चलते कुछ दिन पहले ही जेल से पैरोल पर रिहा हुआ है. जिसके बाद उसने 19 जून की रात मुखानी क्षेत्र में साधु मुखिया सुरेंद्र के घर में से दो मोबाइल और नकदी चोरी कर ली थी, जिसकी शिकायत मुखानी थाने में दर्ज की गई थी. जिसके बाद मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व भी पैरोल पर छोड़े गए कई कैदी दोबारा अपराध करते हुए पाए गए हैं.

पैरोल पर छूटे कैदी आपराधिक घटनाओं को दे रहे अंजाम.

पढ़ें- कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा: कुंभ मेला स्वास्थ्य अधिकारी से पूछताछ में जुटी SIT

मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास बरामद चार अन्य मोबाइल किन लोगों की है, इसकी जांच की जा रही है. पकड़े गए दोनों आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं.

हल्द्वानीः जेल से पैरोल पर छूटे कैदी अब पुलिस की नाक में दम करने में लगे हैं. मुखानी पुलिस ने मोबाइल और नकदी समेत पैरोल पर रिहा एक अपराधी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुखानी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 6 मोबाइल और 500 रुपये नकद बरामद करते हुए विशाल आर्य और महेश कश्यप को गिरफ्तार किया है.

महेश कश्यप कोरोना महामारी के चलते कुछ दिन पहले ही जेल से पैरोल पर रिहा हुआ है. जिसके बाद उसने 19 जून की रात मुखानी क्षेत्र में साधु मुखिया सुरेंद्र के घर में से दो मोबाइल और नकदी चोरी कर ली थी, जिसकी शिकायत मुखानी थाने में दर्ज की गई थी. जिसके बाद मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व भी पैरोल पर छोड़े गए कई कैदी दोबारा अपराध करते हुए पाए गए हैं.

पैरोल पर छूटे कैदी आपराधिक घटनाओं को दे रहे अंजाम.

पढ़ें- कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा: कुंभ मेला स्वास्थ्य अधिकारी से पूछताछ में जुटी SIT

मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास बरामद चार अन्य मोबाइल किन लोगों की है, इसकी जांच की जा रही है. पकड़े गए दोनों आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं.

Last Updated : Jun 21, 2021, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.