हल्द्वानी: हल्द्वानी सहित जिले में नशे के कारोबार इन दिनों खूब फल फूल रहा है. चरस, स्मैक के बाद अब हल्द्वानी में नशे के इंजेक्शन का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. हल्द्वानी की बनभूलपुरा पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 70 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं. पकड़े गए दोनों आरोपी बनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं.
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गौलापार पार्किंग मजार के पास नशे के इंजेक्शन बेचने की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम गौहर और रफद हैं, जो बनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं.
पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष की अनोखी मांग, टिहरी झील में तैनात हो पनडुब्बी
आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 70 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्कूली छात्रों को नशे के इंजेक्शन बेचने का काम करते हैं. बताया जा रहा कि दोनों आरोपी काफी दिनों से नशे इंजेक्शन का काला कारोबार कर रहे थे, जिनकी पुलिस को तलाश थी.
उन्होंने बताया कि आरोपी इंजेक्शन को उधम सिंह नगर से खरीद कर लाए थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राजा राम नाम के एक व्यक्ति से इंजेक्शन खरीद कर लाए थे. इंजेक्शन सप्लाई करने वाले राजाराम की भी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.