ETV Bharat / state

Haldwani Smack Smuggling: 10 लाख की स्मैक के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार - Haldwani police arrested two drug smugglers

हल्द्वानी पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को स्मैक के साथ दबोचा है. दो आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं. जिनके पास से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 3:24 PM IST

हल्द्वानी: होली पर्व पर स्मैक और शराब की तस्करी बढ़ गई है. पुलिस लगातार इन नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में नगर कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. जो काफी दिनों से हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्मैक की तस्करी कर रहे थे.

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि होली के मद्देनजर स्मैक तस्करी की जा रही थी. टीपी नगर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया. जिसके तहत पुलिस ने दोनों स्मैक तस्करों को ट्रांसपोर्ट नगर से गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 102 ग्राम स्मैक पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों के नाम गुलाब सिंह और रविंद्र कुमार है, जो उत्तर प्रदेश बरेली के फतेहगंज के रहने वाले हैं. पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी काफी दिनों से शहर में स्मैक बेचने का काम कर रहे थे, जिनकी पुलिस को तलाश थी.
ये भी पढ़ें: Champawat Rape Case: नाबालिग बेटी से पिता करता था दुष्कर्म, शिक्षिका को पीड़िता ने बताई आपबीती

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत दो तस्कर स्मैक के साथ पकड़े गए हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. पकड़े गए स्मैक की कीमत करीब ₹10 लाख बताई जा रही है.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया की होली के त्यौहार के मद्देनजर स्मैक की डिमांड थी. इसलिए दोनों स्मैक सप्लाई करने हल्द्वानी पहुंचे थे. पुलिस आरोपी की इतिहास खंगाल रही है. आरोपी किन लोगों से स्मैक लेकर आते थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही हैं. मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने ₹5000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

हल्द्वानी: होली पर्व पर स्मैक और शराब की तस्करी बढ़ गई है. पुलिस लगातार इन नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में नगर कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. जो काफी दिनों से हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्मैक की तस्करी कर रहे थे.

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि होली के मद्देनजर स्मैक तस्करी की जा रही थी. टीपी नगर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया. जिसके तहत पुलिस ने दोनों स्मैक तस्करों को ट्रांसपोर्ट नगर से गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 102 ग्राम स्मैक पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों के नाम गुलाब सिंह और रविंद्र कुमार है, जो उत्तर प्रदेश बरेली के फतेहगंज के रहने वाले हैं. पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी काफी दिनों से शहर में स्मैक बेचने का काम कर रहे थे, जिनकी पुलिस को तलाश थी.
ये भी पढ़ें: Champawat Rape Case: नाबालिग बेटी से पिता करता था दुष्कर्म, शिक्षिका को पीड़िता ने बताई आपबीती

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत दो तस्कर स्मैक के साथ पकड़े गए हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. पकड़े गए स्मैक की कीमत करीब ₹10 लाख बताई जा रही है.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया की होली के त्यौहार के मद्देनजर स्मैक की डिमांड थी. इसलिए दोनों स्मैक सप्लाई करने हल्द्वानी पहुंचे थे. पुलिस आरोपी की इतिहास खंगाल रही है. आरोपी किन लोगों से स्मैक लेकर आते थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही हैं. मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने ₹5000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.