हल्द्वानी: पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में वनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के पास से 100 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद हुई है. इसकी कीमत करीब दस लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक बाइक से आता दिखा. जब उसे रोककर तलाशी ली गई तो युवक के पास से 105 ग्राम स्मैक बरामद की गयी. पूछताछ में युवक ने अपना नाम असन खान बताया है, जो किच्छा सिरौली उधम सिंह नगर का रहने वाला है.
पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना वायरस का 'सफरनामा', जानिए कब-क्या हुआ?
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह स्मैक को किच्छा से असलम पठान नाम के एक युवक से लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. युवक की बाइक को पुलिस को सीज कर दिया है.