हल्द्वानी: दहेज हत्या के मामले में नैनीताल जिले की हल्द्वानी पुलिस ने मृतका के सैन्य पति को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. सैन्य कर्मी पर प्रेम विवाह कर पत्नी से दहेज मांगने, प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था.
मामले के मुताबिक, उधमसिंह नगर के दिनेशपुर निवासी सैन्य कर्मी राकेश मौर्य ने रामपुर, उत्तर प्रदेश निवासी 23 वर्षीय दिव्या रानी के साथ जून 2021 में प्रेम विवाह किया. दिव्या रानी हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव में किराये का कमरा लेकर एमबीपीजी कॉलेज से बीएससी कर रही थी. जहां दिव्या रानी ने अपने कमरे में 9 सितंबर 2021 को फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी.
ये भी पढ़ेंः बैंक कर्मचारी के खिलाफ युवती ने दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा, पुलिस जांच में जुटी
इस पूरे मामले में परिवार वालों ने पति राकेश मौर्य पर मारपीट करने व उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. मामले में दिव्या की मां विजय लक्ष्मी ने दामाद राकेश के खिलाफ 14 सितंबर 2021 को कोतवाली में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल बाद सैन्य कर्मी को रविवार को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. आरोपी राकेश मौर्य छुट्टी पर घर आया था.