ETV Bharat / state

सफाईकर्मी के साथ मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वही मामले में दो आरोपी अभी भी फरार है.

हल्द्वानी
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 8:25 PM IST

हल्द्वानी: 25 जनवरी को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में वार्ड नंबर 26 में सफाई के दौरान सफाईकर्मियों से मारपीट की गई थी, अब मामले में मारपीट के मुख्य आरोपी नदीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि मुख्य आरोपी नदीम पहले से ही हत्या मामले में जमानत पर था. वहीं, मारपीट मामले में पुलिस के पकड़ से अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं.

वनभूलपुरा थाना प्रभारी यूनुस ने बताया कि 25 जनवरी को सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में वार्ड नंबर 26 निवासी नदीम के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 332, 353, और 186 आईपीसी और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. ममाले में आरोपी घटना के दिन से ही फरार चल रहा था. मुख्य आरोपी नदीम को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: 'मुंह में राम बगल में छुरी' वाली कहावत चरितार्थ कर रही है भाजपा सरकार : हरीश रावत

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी 1998 और 2011 में हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग हुई हत्याकांड मामले में जेल में था और इन दिनों जमानत पर बाहर आया हुआ था. पुलिस का कहना है कि आरोपी की जमानत समाप्त करने के लिए न्यायालय में प्रक्रिया जारी की गई है. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी के दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन दोनों आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि सफाईकर्मी के साथ मारपीट के बाद से नगर निगम सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर पिछले 5 दिनों से पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी नईम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हल्द्वानी: 25 जनवरी को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में वार्ड नंबर 26 में सफाई के दौरान सफाईकर्मियों से मारपीट की गई थी, अब मामले में मारपीट के मुख्य आरोपी नदीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि मुख्य आरोपी नदीम पहले से ही हत्या मामले में जमानत पर था. वहीं, मारपीट मामले में पुलिस के पकड़ से अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं.

वनभूलपुरा थाना प्रभारी यूनुस ने बताया कि 25 जनवरी को सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में वार्ड नंबर 26 निवासी नदीम के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 332, 353, और 186 आईपीसी और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. ममाले में आरोपी घटना के दिन से ही फरार चल रहा था. मुख्य आरोपी नदीम को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: 'मुंह में राम बगल में छुरी' वाली कहावत चरितार्थ कर रही है भाजपा सरकार : हरीश रावत

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी 1998 और 2011 में हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग हुई हत्याकांड मामले में जेल में था और इन दिनों जमानत पर बाहर आया हुआ था. पुलिस का कहना है कि आरोपी की जमानत समाप्त करने के लिए न्यायालय में प्रक्रिया जारी की गई है. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी के दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन दोनों आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि सफाईकर्मी के साथ मारपीट के बाद से नगर निगम सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर पिछले 5 दिनों से पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी नईम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.