ETV Bharat / state

हल्द्वानी में हुई आधा दर्जन चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा, यूपी के गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार - उत्तराखंड न्यूज

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आधा दर्जन चोरियों की वारदातों का खुलासा करते हुए यूपी के गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 5:37 PM IST

हल्द्वानी: शहर के कई क्षेत्रों में पिछले कई महीनो से बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का हल्द्वानी पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पूरे मामले में गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से अलग-अलग जगहों से चुराए गए जेवरात, नकदी और सामान बरामद किया है.

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के साथ-साथ कई अन्य क्षेत्रों में पिछले 3 महीनों में करीब आधा दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया. इन मामलों के खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया गया, जिसके बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस व एसओजी की टीम को यूपी के संभल एक गिरोह का पता चला, जिनके पांच सदस्यों को पुलिस ने हल्द्वानी से ही गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से घरों से चुराए गए जेवरात नगदी सहित अन्य सामान की शत प्रतिशत बरामदगी की गई है.
पढ़ें- AIIMS ऋषिकेश से ब्लड कंपोनेंट लेकर कोटद्वार के लिए उड़ा ड्रोन क्रैश, यूकेलिप्टस के पेड़ों में फंसा, क्रेन मंगानी पड़ी

पुलिस के अनुसार पकड़े गए पांचों आरोपी हल्द्वानी में फिर चोरी की घटना को अंजाम देने आए थे, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैलेक्सी फार्म रामपुर रोड टांडा जंगल रोड से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे संभल के रहने वाले हैं और हल्द्वानी में आकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद वापस उत्तर प्रदेश चले जाते हैं.

पकड़े गए आरोपियों का नाम: नसीम उर्फ पांडे पुत्र कयूम निवासी ग्राम अकरौली निकट पुरानी मस्जिद थाना बनियाढेर जिला सम्भल, राजवीर उर्फ नन्हे पुत्र सुरेश कुमार कश्यप निवासी ग्राम बेरीखेडा थाना बनियाढेर जिला सम्भल, शम्भू दयाल उर्फ शिव दयाल पुत्र नत्थू निवासी ग्राम बेरीखेडा थाना बनियाढेर जिला सम्भल, ऋषिपाल उर्फ ऋषिया पुत्र मुलायम निवासी ग्राम अमरावती कुतुबपुर थाना केलादेवी जिला सम्भल मनीष उर्फ बब्लू पुत्र हरिहारी निवासी ग्राम त्रिकुनिया थाना भमौरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
पढ़ें- प्रॉपर्टी के लिए बड़े भाई ने छोटे को उतारा मौत के घाट, सालभर पहले की थी मां की हत्या, पिता के लिए...

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के है. इनके ऊपर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. पूर्व में कई चोरियों की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

हल्द्वानी: शहर के कई क्षेत्रों में पिछले कई महीनो से बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का हल्द्वानी पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पूरे मामले में गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से अलग-अलग जगहों से चुराए गए जेवरात, नकदी और सामान बरामद किया है.

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के साथ-साथ कई अन्य क्षेत्रों में पिछले 3 महीनों में करीब आधा दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया. इन मामलों के खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया गया, जिसके बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस व एसओजी की टीम को यूपी के संभल एक गिरोह का पता चला, जिनके पांच सदस्यों को पुलिस ने हल्द्वानी से ही गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से घरों से चुराए गए जेवरात नगदी सहित अन्य सामान की शत प्रतिशत बरामदगी की गई है.
पढ़ें- AIIMS ऋषिकेश से ब्लड कंपोनेंट लेकर कोटद्वार के लिए उड़ा ड्रोन क्रैश, यूकेलिप्टस के पेड़ों में फंसा, क्रेन मंगानी पड़ी

पुलिस के अनुसार पकड़े गए पांचों आरोपी हल्द्वानी में फिर चोरी की घटना को अंजाम देने आए थे, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैलेक्सी फार्म रामपुर रोड टांडा जंगल रोड से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे संभल के रहने वाले हैं और हल्द्वानी में आकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद वापस उत्तर प्रदेश चले जाते हैं.

पकड़े गए आरोपियों का नाम: नसीम उर्फ पांडे पुत्र कयूम निवासी ग्राम अकरौली निकट पुरानी मस्जिद थाना बनियाढेर जिला सम्भल, राजवीर उर्फ नन्हे पुत्र सुरेश कुमार कश्यप निवासी ग्राम बेरीखेडा थाना बनियाढेर जिला सम्भल, शम्भू दयाल उर्फ शिव दयाल पुत्र नत्थू निवासी ग्राम बेरीखेडा थाना बनियाढेर जिला सम्भल, ऋषिपाल उर्फ ऋषिया पुत्र मुलायम निवासी ग्राम अमरावती कुतुबपुर थाना केलादेवी जिला सम्भल मनीष उर्फ बब्लू पुत्र हरिहारी निवासी ग्राम त्रिकुनिया थाना भमौरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
पढ़ें- प्रॉपर्टी के लिए बड़े भाई ने छोटे को उतारा मौत के घाट, सालभर पहले की थी मां की हत्या, पिता के लिए...

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के है. इनके ऊपर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. पूर्व में कई चोरियों की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.