हल्द्वानी: नैनीताल की वनफूलपुरा पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुई. तस्कर चरस की तस्करी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कैरी बैग में रखकर करता था. इससे किसी को शक भी नहीं होता था. आरोपी पहाड़ से चरस लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करता था.
वनफूलपुरा पुलिस की गिरफ्त में आया चरस तस्कर ने पूछताछ में बताया कि चरस को पहाड़ से लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करने का काम करता है. वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तस्कर को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई गई. इसके लिए एक पुलिस कर्मी को ग्राहक बनाकर तस्कर के पास भेजा गया.
ये भी पढ़ेंः नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर हरियाणा की किशोरी के साथ दुष्कर्म, FIR दर्ज
तस्कर ने ग्राहक को स्लाटर हाउस के पास बुलाया, जिसके बाद चरस देते हुए टीम ने रंगेहाथ तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कैरी बैग में रखकर चरस की तस्करी करता था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आसिफ खान निवासी रोडवेज डिपो थाना काठगोदाम बताया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.