हल्द्वानी: नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले नंबर पर आने के लिए जुटा हुआ है. ट्रेंचिंग ग्राउंड, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, यूजर चार्ज और जनता के साथ संवाद कर समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जा रहा है. नगर निगम का सबसे बड़ा एक्शन इस समय पॉलीथिन के खिलाफ चल रहा है. रोजाना पॉलीथिन विरोधी अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की जा रही है. नगर निगम ने अभी तक 100 कुंतल से अधिक पॉलीथिन बरामद की है.
हल्द्वानी नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि हल्द्वानी शहर को स्वच्छता श्रेणी में लाने के लिए आम नागरिक जनों का सहयोग चाहिए. क्योंकि शहर की जनता को ही बताना होगा कि शहर में साफ सफाई व्यवस्था किस तरीके से सुचारू है. हल्द्वानी नगर निगम के लिए महत्वपूर्ण सुझाव आम जनता ही देगी. पंकज उपाध्याय का कहना है कि हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छ रखना हमारी प्राथमिकता है. नगर निगम उन सभी प्वाइंट पर काम कर रहा है, जो नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
पढ़ें-Oath to save forest: चमोली के भदुदा गांव वालों ने ली जंगल बचाने की शपथ, नहीं लगने देंगे आग
हल्द्वानी में विकास कार्यों को मिली गति: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल पहले अपने हल्द्वानी दौरे में हल्द्वानी को 2000 करोड़ रुपए की सौगात दी थी. नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र में पेयजल सीवरेज, सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए पहले चरण के कामों को लेकर करीब 13 सौ करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर शासन में प्रस्ताव भेज दिया है. इसके अलावा शहर के बीचों-बीच पुराने तहसील परिसर में प्रशासनिक भवन बनाया जाएगा.
जहां जिले के सभी प्रशासनिक भवन एक कैंपस में रहेंगे. हल्द्वानी नगर निगम के मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल रौतेला ने बताया कि प्रधानमंत्री की घोषणा के तहत कार्य योजना तैयार कर शासन को भेज दिया गया है. बजट जारी करने से पहले एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के अधिकारी हल्द्वानी जल्द पहुंचने वाले हैं. जिसके बाद शासन से कार्य योजना के बजट जारी हो जाएंगे. मेयर ने बताया कि उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी के माध्यम से हल्द्वानी में ये विकास कार्य कराए जाने हैं.