हल्द्वानी: विधायक सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक करोड़ से अधिक की लागत से बनी चार सड़कों का लोकार्पण किया.इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि वह विधायक निधि सबसे तेजी से खर्च करने वाले विधायक हैं. वह अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे हैं और उनका लक्ष्य है कि हल्द्वानी की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए. लेकिन राज्य सरकार सड़कों को दुरुस्त करने में नाकाम साबित हुई है.
सुमित हृदयेश ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में वो हल्द्वानी की सड़कों की बदहाली का मामला भी उठाएंगे, जिससे सरकार यहां की सड़कों को ठीक करने में तेजी दिखाए. उन्होंने कहा कि चार सड़कों का उन्होंने लोकार्पण किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश की सड़कें चमाचम होती थी लेकिन वर्तमान सरकार में सड़कों की स्थिति बदहाल हो चुकी है. लेकिन उनका प्रयास है कि अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को बेहतर बनाए.
पढ़ें-आपदा के प्रबंधन में फेल हुई सरकार, 'डबल इंजन' पर सुमित हृदयेश ने कसा तंज
इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को भी सोचना चाहिए की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए, लेकिन सरकार की विकास की सोच नहीं है. जिसका नतीजा है कि आज सड़कों में गड्ढे हैं और आज सरकार उन गड्ढों को भी नहीं भर पा रही है. बता दें कि बरसात में हल्द्वानी शहर में कई सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं, जो आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं. विधायक सुमित हृदयेश का कहना है कि शहर को गड्ढा मुक्त करने की दिशा में वो लगातार काम कर रहे हैं.