ETV Bharat / state

लॉकडाउन की घोषणा से बाजारों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:54 PM IST

लॉकडाउन की घोषणा के बाद हल्द्वानी के बाजारों में जरूरी सामानों की खरीदारी के लोग बड़ी संख्या में बाजार में दिखाई दिये. इस दौरान हल्द्वानी के सब्जी बाजार में लोग बेतरतीब ढंग से खरीदारी करते दिखें.

haldwani-markets-thronged-after-lockdown-announcement
लॉकडाउन की घोषणा के बाद बाजारों में उमड़ी भीड़

हल्द्वानी: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन करने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद से ही लोग बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ पड़े. सब्जी और राशन की दुकानों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई. लॉकडाउन की घोषणा के बाद बाजारों में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.

लॉकडाउन की घोषणा के बाद हल्द्वानी के बाजारों में जरूरी सामानों की खरीदारी के लोग बड़ी संख्या में बाजार में दिखाई दिये. इस दौरान हल्द्वानी के सब्जी बाजार में लोग बेतरतीब ढंग से खरीदारी करते दिखे. खरीदारी के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. बाजार पहुंचे लोगों के चेहरों से मास्क भी गायब दिखे. लोगों का कहना है कि 2 दिनों के लिए सरकार ने लॉकडाउन किया है, जिसे देखते हुए वे जरूरी वस्तुएं खरीदने आये हैं.

लॉकडाउन की घोषणा के बाद बाजारों में उमड़ी भीड़

पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, AIIMS में 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

फिलहाल सरकार ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने के निर्देश दिए हैं. मगर फिर भी लोग बड़ी संख्या में बाजारों में दिखाई दे रहे हैं. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि हरेला पर्व के चलते बाजार में सब्जियां नहीं आई हैं. ऐसे में 2 दिनों तक लॉकडाउन रहेगा. जिसके चलते भी मंडियों में भी सब्जियां नहीं आ पाएंगी.

हल्द्वानी: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन करने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद से ही लोग बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ पड़े. सब्जी और राशन की दुकानों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई. लॉकडाउन की घोषणा के बाद बाजारों में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.

लॉकडाउन की घोषणा के बाद हल्द्वानी के बाजारों में जरूरी सामानों की खरीदारी के लोग बड़ी संख्या में बाजार में दिखाई दिये. इस दौरान हल्द्वानी के सब्जी बाजार में लोग बेतरतीब ढंग से खरीदारी करते दिखे. खरीदारी के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. बाजार पहुंचे लोगों के चेहरों से मास्क भी गायब दिखे. लोगों का कहना है कि 2 दिनों के लिए सरकार ने लॉकडाउन किया है, जिसे देखते हुए वे जरूरी वस्तुएं खरीदने आये हैं.

लॉकडाउन की घोषणा के बाद बाजारों में उमड़ी भीड़

पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, AIIMS में 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

फिलहाल सरकार ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने के निर्देश दिए हैं. मगर फिर भी लोग बड़ी संख्या में बाजारों में दिखाई दे रहे हैं. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि हरेला पर्व के चलते बाजार में सब्जियां नहीं आई हैं. ऐसे में 2 दिनों तक लॉकडाउन रहेगा. जिसके चलते भी मंडियों में भी सब्जियां नहीं आ पाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.