हल्द्वानी: रामपुर रोड चांदनी चौक के रहने वाले 13 असम रायफल के हवलदार रणबीर सिंह रावत मणिपुर के सेलून में 27 जनवरी की सुबह पेट्रोलिंग में वापसी के दौरान आतंकी गुटों की गोली लगने से शहीद हो गए. हवलदार रणबीर सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह हल्द्वानी उनके आवास पहुंचा. शहीद का सैनिक सम्मान के साथ रानी बाग स्थित चित्रशाला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.
मूल रूप से चमोली जिले के थाला गांव निवासी रणवीर सिंह रावत 13 असम राइफल की ब्रैवो कंपनी में हवलदार पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि शहीद सैनिक रणवीर सिंह रावत 27 जनवरी की सुबह सैनिक टुकड़ियों के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी कर दी, जिससे उनके पैर में कई गोलियां लग गईं, जहां साथ ही सैनिक उनको अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पढ़ें- केंद्रीय बजट को लेकर उत्तराखंड को है मोदी सरकार से ज्यादा उम्मीद
हवलदार रणबीर सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. गमगीन माहौल में चित्रशिला घाट में उनको सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद की चिता को मुखाग्नि बेटे मनीष ने दी.