हल्द्वानी: आम उपभोक्ता जब जल संस्थान को बिल का भुगतान नहीं करता है तो संस्थान अपनी बकायेदारी वसूलने के लिए कनेक्शन काटने तक की कार्रवाई करता है. वहीं, सिंचाई विभाग गौला बैराज के जल संस्थान हल्द्वानी के ऊपर करीब 21 करोड़ 72 लाख 90 हजार रुपए की देनदारी बकाया है. ऐसे में सिंचाई विभाग ने जल संस्थान हल्द्वानी को नोटिस जारी (Irrigation Department gave notice) कर बकाया पैसे जमा करने के निर्देश दिए हैं. लेकिन जल संस्थान है कि सिंचाई विभाग का पैसे जमा करने से आनाकानी कर रहा है.
गौरतलब है कि हल्द्वानी जल संस्थान हल्द्वानी के लोगों को पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराता है. शहर के लोगों को पेयजल व्यवस्था के लिए विभाग द्वारा अधिकतर पानी गौला नदी से लिया जाता है. जिसे फिल्टर करके लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जाता है. नदी से पानी देने की एवज में सिंचाई विभाग जल संस्थान से शुल्क के तौर पर हर साल ₹76,74,598 लेता है. वहीं, जल संस्थान ने कई सालों से यह शुल्क नहीं दिया है. ऐसे में सिंचाई विभाग ने जल संस्थान को नोटिस जारी कर भुगतान की मांग की है.
पढ़ें- बैसाखी पर्व: हरकी पैड़ी पर श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी, गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़
इस पूरे मामले में अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग रामबाबू सिंह (Superintending Engineer Rambabu Singh) का कहना है कि जल संस्थान को नोटिस जारी कर भुगतान की मांग की गई है. साथ ही उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है कि जल संस्थान के ऊपर बड़ी रकम का भुगतान बाकी हो गया है. ऐसे में भुगतान की कार्रवाई की जाए, जिससे कि सिंचाई विभाग की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके.