हल्द्वानी: शहर के लोगों को अब गंदे पेयजल से निजात मिलने जा रहा है. जल संस्थान तीन फिल्टर प्लांटों का फिल्टर मीडिया बदलने जा रहा है, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके. लोगों को शुद्ध पेयजल के साथ ही फिल्ट्रेशन की क्षमता भी बढ़ जाएगी. जल संस्थान ने इसके लिए जिलाधिकारी से बजट की मांग की है.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि हल्द्वानी शहर के अलावा कई ग्रामीण इलाकों में चार फिल्टर प्लांट और शीतला हाट फिल्टर प्लांट से लोगों तक पेयजल की आपूर्ति की जाती है. ऐसे में शिकायत मिल रही थी कि बरसात के दौरान कई जगहों पर गंदा पानी आ रहा है. जिसको देखते हुए अब प्लांटों का फिल्टर मीडिया बदलने का काम किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जिला खनिज फाउंडेशन के माध्यम से तीन ट्रीटमेंट प्लांट के फिल्टर बदलने का काम किया जाएगा, जिसके लिए बजट उपलब्ध कराया जा रहा हैं. 3 फिल्टर प्लांटों का फिल्टर मीडिया बदला जाना है, जिसके लिए जल संस्थान ने 12 लाख रुपए की मांग की है. जिलाधिकारी ने बताया कि फिल्टर मीडिया बदले जाने के बाद पानी की गुणवत्ता में 500 एनटीयू टर्बिटीडी तक शुद्धता आएगी.
ये भी पढ़ें: नैनीताल एडीएम कैलाश टोलिया कोरोना पॉजिटिव, असिस्टेंट और ड्राइवर भी संक्रमित
उन्होंने कहा कि जहां भी गंदे पानी की शिकायत मिली है, वहां अब संस्थान द्वारा टैंकरों से पानी सप्लाई का काम चल रहा है. गौरतलब है कि हल्द्वानी शहर के पानी की अधिकता सप्लाई गौला नदी से की जाती है. गौला नदी के तीन ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से शहर की पेयजल आपूर्ति की जाती है. लेकिन बरसात के सीजन में नदी गंदी रहने से पेयजल में शिकायतें आती हैं. विभाग ने जिसका संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया है.