हल्द्वानी: उत्तराखंड की बेटियां अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. हल्द्वानी की एक बेटी ने टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की ड्रेस को डिजाइन किया है. हल्द्वानी की बेटी इदित्री की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने इदित्री के घर पहुंचकर परिजनों से खास बात की.
हल्द्वानी के नैनीताल रोड के वैशाली कॉलोनी की रहने वाली 27 वर्षीय इदित्री दिल्ली में फैशन डिजाइनिंग का काम करती हैं. इदित्री ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ के कहने पर भारतीय टीम की ड्रेस डिजाइन की है. उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय ओलंपिक संघ को खिलाड़ियों के ड्रेस डिजाइनरों की तलाश थी, जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया था.
इदित्री के आवेदन को भारतीय ओलंपिक संघ ने स्वीकार किया और उन्हें डिजाइन कंसल्टेंट बनाया गया. इदित्री ने बताया कि ओलंपिक संघ की गाइडलाइन के अनुसार ही ड्रेस डिजाइनिंग की जानी थी. इसको लेकर उन्होंने मेहनत करते हुए कोविड काल के दौरान तीन से चार महीनों के भीतर काफी डिजाइन बनाईं. आखिर में एक डिजाइन ओलंपिक संघ को पसंद आ गयी.
उन्होंने इस ड्रेस को भारतीय संस्कृति का ख्याल रखते हुए डिजाइन किया है, जिससे कि विदेशों में भारतीय संस्कृति को भी पहचान मिल सके. उन्होंने बताया कि भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए जो ड्रेस तैयार की गई हैं, उनकी परेड में शामिल होने के दौरान काफी सराहना की गई.
पढ़ें- Tokyo Olympics 2020, Day 4: सुमित नागल को दूसरे राउंड में मेदवेदेव के हाथों मिली शिकस्त
बता दें, इदित्री के पिता वीरेंद्र गोयल हल्द्वानी के एक बड़े व्यापारी हैं, जबकि मां गृहणी हैं. इदित्री ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई हल्द्वानी के निर्मला कॉन्वेंट स्कूल से की है. जिसके बाद उन्होंने मिरांडा हाउस दिल्ली से बीए स्नातक किया. इसके बाद वह इटली चली गईं, जहां फैशन डिजाइनिंग को करियर बनाते हुए फैशन और लग्जरी ब्रांड में पढ़ाई की.
इसके बाद वर्ष 2016 से 2020 तक दिल्ली में रहकर फैशन डिजाइन का काम करते हुए लड़कियों के कपड़ों को उन्होंने माइल्ड वाइल्ड क्लॉथिंग ब्रांड बनाया. इदित्री अपनी उपलब्धि से काफी खुश हैं. इदित्री के माता-पिता का कहना है कि बचपन से ही इदित्री को फैशन डिजाइनिंग का शौक था. घर में ही कपड़े के माध्यम से तरह-तरह की डिजाइनिंग का काम करती थीं.