हल्द्वानी: प्रस्तावित फ्लाईओवर को पहले सर्वे में पास कर दिया गया है. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक हल्द्वानी शहर की सड़कों पर 80 फीसदी से ज्यादा ट्रैफिक का दबाव है. इसको बनाना बहुत जरूरी है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार के मुताबिक हल्द्वानी में फ्लाईओवर को लेकर सर्वे एक होलटेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 60 कैमरों के जरिए करवाया गया. यह सर्वे तीनपानी, कुसुम खेड़ा, मुखानी, नरीमन चौराहा जैसी भीड़ भाड़ वाली जगहों में करवाया गया. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक कार्य किया जा रहा है.
फ्लाईओवर में चढ़ने और उतरने वाली जगह 24 मीटर चौड़ी जगह होनी चाहिए. अब फ्लाईओवर बनाने को लेकर लोक निर्माण विभाग आगे की प्रक्रिया में जुट गया है. सर्वे कंपनी ने लोक निर्माण विभाग को फ्लाईओवर के लिहाज से 2 डिजाइन दिए हैं. हल्द्वानी शहर में दोनों फ्लाईओवर तिकोनिया चौराहे से नवीन मंडी और कालाढूंगी चौराहे से मुखानी तक प्रस्तावित हैं. दरअसल, हल्द्वानी शहर में वाहनों का दबाव इतना बढ़ रहा है कि ट्रैफिक व्यवस्था लगातार धड़ाम होती जा रही है. रोजाना जाम के हालात बन रहे हैं. हल्द्वानी शहर में हर साल 15,000 से अधिक वाहन सड़कों पर उतर रहे हैं. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है.
पढे़ं- चंदन वाली दरगाह हटाने के विरोध को शादाब शम्स ने बताया प्रायोजित, बोले- 'सही को छेड़ेंगे नहीं, गलत को छोड़ेंगे नहीं'
लोक निर्माण विभाग के मुताबिक जिस तरह शहर की आबादी बढ़ रही है, उसको लेकर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. उसी को लेकर शहर में जहां भी जाम की स्थिति या अधिक रहती है, उसको दूर करने के लिए फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. फ्लाईओवर बनने के बाद यहां के लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी.