ETV Bharat / state

युवक की मौत के बाद जागा बिजली विभाग, पेट्रोलिंग कर लाइनें होंगी दुरुस्त - विद्युत लाइनों की मरम्मत हल्द्वानी समाचार

विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 2 घंटे की समय अवधि लेकर शटडाउन कर विद्युत लाइनों को दुरुस्त करने का काम किया जाए. अधिकारियों को ये भी निर्देश दिया गया है कि इस मामले में कोई भी अधिकारी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Electricity Department haldwani latest news
विद्युत लाइनों को दुरुस्त करने के निर्देश.
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 5:42 PM IST

हल्द्वानी: बीते 25 जुलाई को नैनीताल रोड पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से साइकिल सवार कमल रावत की मौत के बाद विद्युत विभाग नींद से जागा है. अधीक्षण अभियंता ने सभी विद्युत अधिशासी अभियंताओं को पत्र जारी कर विद्युत लाइनों की पेट्रोलिंग कर लाइनों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही विद्युत विभाग लाइनों में पेट्रोलिंग नहीं करने और दुरुस्त नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का भी मन बना रहा है.

अधीक्षण अभियंता अमित कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओं को पत्र लिखकर निर्देशित किया गया है कि 33kv और 11000 केडी लाइन की तारों को पेट्रोलिंग कर उनकी जांच की जाए और कमी पाए जाने पर तार को बदलने और ठीक किया जाए. गश्त के दौरान अभिलेख पुस्तिका में पूरा विवरण भी दर्ज किया जाए, जिससे कि पता चल सके कि अधिकारियों ने काम को किस तरह से किया है.

यह भी पढे़ं- हरिद्वार: एकाएक घर से लापता हुआ किशोर, फिर क्या हुआ जानें

उन्होंने कहा है कि जहां पर जरूरत पड़े वहां लाइनों को बदलने का काम किया जाएगा. त्योहार के सीजन के मद्देनजर लाइनों को दुरुस्त करने का भी काम शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि दो 2 घंटे की समय अवधि लेकर शटडाउन कर विद्युत लाइनों को दुरुस्त करने का काम करे.

अधीक्षण अभियंता अमित कुमार ने बताया कि हाईटेंशन तार के अलावा शहर से गुजरने वाली तारों को भी दुरुस्त करने और खराब होने की स्थिति में उनको बदलने के भी निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों को ये भी निर्देश दिया गया है कि इस मामले में कोई भी अधिकारी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: बीते 25 जुलाई को नैनीताल रोड पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से साइकिल सवार कमल रावत की मौत के बाद विद्युत विभाग नींद से जागा है. अधीक्षण अभियंता ने सभी विद्युत अधिशासी अभियंताओं को पत्र जारी कर विद्युत लाइनों की पेट्रोलिंग कर लाइनों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही विद्युत विभाग लाइनों में पेट्रोलिंग नहीं करने और दुरुस्त नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का भी मन बना रहा है.

अधीक्षण अभियंता अमित कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओं को पत्र लिखकर निर्देशित किया गया है कि 33kv और 11000 केडी लाइन की तारों को पेट्रोलिंग कर उनकी जांच की जाए और कमी पाए जाने पर तार को बदलने और ठीक किया जाए. गश्त के दौरान अभिलेख पुस्तिका में पूरा विवरण भी दर्ज किया जाए, जिससे कि पता चल सके कि अधिकारियों ने काम को किस तरह से किया है.

यह भी पढे़ं- हरिद्वार: एकाएक घर से लापता हुआ किशोर, फिर क्या हुआ जानें

उन्होंने कहा है कि जहां पर जरूरत पड़े वहां लाइनों को बदलने का काम किया जाएगा. त्योहार के सीजन के मद्देनजर लाइनों को दुरुस्त करने का भी काम शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि दो 2 घंटे की समय अवधि लेकर शटडाउन कर विद्युत लाइनों को दुरुस्त करने का काम करे.

अधीक्षण अभियंता अमित कुमार ने बताया कि हाईटेंशन तार के अलावा शहर से गुजरने वाली तारों को भी दुरुस्त करने और खराब होने की स्थिति में उनको बदलने के भी निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों को ये भी निर्देश दिया गया है कि इस मामले में कोई भी अधिकारी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.