हल्द्वानी: वन विभाग की लगातार कार्रवाई के बाद भी बेखौफ वन तस्कर लकड़ी तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बरहैनी वन रेंज क्षेत्र का है, जहां वन विभाग की टीम ने 39 गिल्टे खैर की लकड़ी बरामद की है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई 6 बाइकों को कब्जे में लिया है. मामले में वन विभाग की टीम ने 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
शनिवार देर रात बरहैनी रेंज के रेंजर, एसओजी प्रभारी रूप नारायण गौतम और चौकी इंचार्ज अनिल जोशी नेतृत्व में संयुक्त टीम ने बाजपुर के स्याली पहाड़पुर इलाके में छापेमारी की. इस दौरान पहाड़पुर निवासी अंग्रेज सिंह के घर की भी तलाशी ली गई. तलाशी में 39 गिल्टे खैर की लकड़ी बरामद की गई.
खैर की लकड़ी की बाइकों से ले जाया जा रहा था. वन विभाग टीम के आने की सूचना पर वन तस्कर फरार हो गए. बरामद खैर लकड़ी की कीमत 3 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. एसओजी प्रभारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि अंग्रेज सिंह समेत 7 अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.