हल्द्वानी: क्षेत्र में सात जातियों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने बनभूलपुरा को पूरी तरह से सील कर दिया है. पूरे इलाके की निगरानी पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा की जा रही है. बैरिकेडिंग लगाकर क्षेत्र के सभी प्रकार के आवागमन को बंद कर दिया गया है.
बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों को जरूरी सुविधाएं मिलती रहे इसके लिए प्रशासन के आला अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं, साथ ही इलाके के लोगों का भी अब मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. बनभूलपुरा क्षेत्र को 5 सेक्टरों में बांटा गया है.
जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्णय लिया कि जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव लगातार मिल रहे हैं.उन क्षेत्रों को सील किया जाएगा. इन क्षेत्रों में दवाइयों की दुकान पूर्व की तरह खुली रहेंगी. जबकि राशन की सप्लाई जिला खाद्य विभाग करेगा. पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र को 5 सेक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर में ऑफिसर तथा सेक्टर पुलिस ऑफिसर की तैनाती की जा रही है. जिसकी निगरानी में सेक्टर वाइज सभी व्यवस्थाएं और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बरेली सील होने का असर हल्द्वानी मंडी पर, किसानों का नहीं मिल रहा सही दाम
यही नहीं प्रशासन ने गुरुवार को इस मामले को लेकर क्षेत्र के उलेमाओं के साथ भी बैठक की, साथ ही पूरी स्थिति पर चर्चा की. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एरिया को संवेदनशील मानते हुए वहां के लोगों का मेडिकल परीक्षण का भी काम किया जाएगा. गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने 3 दिन पहले बनभूलपुरा क्षेत्र के 3 इलाकों को सील किया था. जिसके बाद अब प्रशासन पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र को सील कर दिया है.