हल्द्वानी: राजपुरा क्षेत्र के टनकपुर रोड पर हल्द्वानी नगर निगम की सड़क (Haldwani Municipal Corporation Road) पर दबंगों ने अतिक्रमण कर दीवार बनाए जाने की सूचना पर पार्षद महेश चंद्र (Councilor Mahesh Chandra) लोगों के साथ धरने पर बैठ गए. सूचना पर भारी पुलिस फोर्स और नगर निगम की टीम (municipal team) मौके पर पहुंची. किसी तरह से मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोग उग्र हो गए. लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम के मिलीभगत से दबंग नगर निगम की सड़क पर कब्जा कर रहे हैं. जिसके बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया.
लोगों का आरोप है कि सड़क पर कब्जा किए जाने से सड़क की निर्माण को टेढ़ा कर दिया गया, यहां तक कि दबंग बीच सड़क में दीवार लगाकर सड़क कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान काफी देर तक हंगामा चलता रहा और स्थानीय लोग नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की.
पार्षद महेश चंद्र ने कहा कि प्रशासन की हीला-हवाली की वजह से दबंग सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. नगर निगम सड़क की भूमि पर कब्जा होने से वहां से गुजरने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं. ऐसे में मजबूरन उन्हें स्थानीयों के साथ धरने पर बैठना पड़ा.
ये भी पढ़ें: 105 नशीले इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, यूपी से रुद्रपुर ले जा रहा था खेप
पार्षद महेश चंद्र ने कहा कि दबंग बीच सड़क पर कब्जा कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम सोया हुआ है. काफी देर तक हंगामे के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, जिसके बाद सहायक नगर आयुक्त और तहसीलदार के मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण को हटाया गया, जिसके बाद स्थानीय लोग शांत हुए.
हल्द्वानी सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र कुमार चौहान (Haldwani Assistant Municipal Commissioner Vijender Kumar Chauhan) ने कहा दबंगों द्वारा नगर निगम की सड़क पर दीवार लगाकर कब्जे की कोशिश की जा रही थी, जिसको हटा दिया गया है. साथ ही दबंगों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में किसी तरह का कोई अतिक्रमण नहीं करें.