रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में बाघों के पास जिप्सी ले जाने वाले चालक के खिलाफ कार्रवाई होगी. दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कॉर्बेट पार्क में जिप्सी चालक गाड़ी को बाघों के नजदीक ले जा रहा है. ऐसे में पार्क में घूमने वाले बाघों के लिए यह चालक अड़चन पैदा करता नजर आ रहा है. इसको देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन इस जिप्सी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है.
रामनगर के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में इन दिनों पारो नाम की बाघिन को अपने तीन शावकों के साथ आसानी से देखा जा रहा है. पर्यटकों को इस ढिकाला जोन में भ्रमण पर ले जा रहे जिप्सी चालक द्वारा इस बाघिन के एकदम पास में जाकर पर्यटकों को दिखाया जा रहा है. इससे बाघिन और उसके शावकों के आने-जाने के रास्ते में जिप्सी चालकों द्वारा व्यवधान पैदा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: देहरादून शहर की वो सड़क जहां जाते ही याद आते हैं भगवान
आपको बता दें कि पार्क के अंदर वन्यजीवों को परेशान करना या उनके रास्तों में व्यवधान पैदा करना वन्यजीव एक्ट के तहत गैर कानूनी है. कॉर्बेट प्रशासन उस जिप्सी चालक को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है. इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क वार्डन आरके तिवारी ने कहा कि एनटीसीए की गाइडलाइन है कि कोई भी जिप्सी चालक या नेचर गाइड बाघ वाले एरिया से 500 मीटर की दूरी से ही बाघों को देखेगा. फिर भी अगर ऐसा कोई मामला प्रकाश में आता है तो उसको विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.