रामनगरः वन विभाग के सीताबनी पर्यटन जोन के प्रवेश गेट पर परमिट को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. मामूली कहासुनी पर जिप्सी चालक ने दैनिक कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी. वहीं, वन विभाग के कर्मचारियों ने जिप्सी चालक के खिलाफ रामनगर कोतवाली में तहरीर दी है.
दरअसल, सीताबनी पर्यटन जोन के प्रवेश गेट पर कर्मचारियों के साथ मारपीट और अभद्रता मामले में वन विभाग के कर्मचारियों ने कोतवाली में एक तहरीर दी है. उन्होंने जिप्सी चालकों पर दैनिक श्रमिक से मारपीट का आरोप लगाया है.
वन दरोगा किशोरी लाल ने बताया कि आज सुबह करीब 7 बजे सीताबनी पर्यटन जोन के प्रवेश गेट पर अजीम ने पर्यटकों को घुमाने के लिए जिप्सी वाहन संख्या UK 04 TA 8984 प्रवेश रसीद कटवायी. प्रवेश रसीद काटने के दौरान गेट पर तैनात दैनिक श्रमिक नीरज कुमार से कहासुनी हुई.
ये भी पढ़ेंः अब महिला जिप्सी चालक दिलाएंगी कॉर्बेट सफारी का आनंद, जल्द संभालेंगी स्टीयरिंग
उस वक्त तो जिप्सी चालक अजीम पर्यटकों को लेकर सीताबनी जोन में घुमाने चला गया, लेकिन पर्यटकों को घुमाने और गंतव्य स्थान पर छोड़ने के बाद जिप्सी चालक अजीम अपने दो साथियों नदीम व अजीब उर्फ खली समेत दो अन्य को साथ लेकर दोबारा पर्यटन गेट टेढ़ा पहुंच गया.
आरोप है कि जिप्सी चालकों ने दैनिक श्रमिक नीरज कुमार के साथ गाली-गलौज की. साथ ही मारपीट भी की. वन दरोगा किशोरी लाल ने बताया कि बमुश्किल से बीच-बचाव कर दैनिक श्रमिक को उनसे बचाया. उन्होंने बताया कि अजीम नीरज कुमार और अन्य दैनिक श्रमिकों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः प्रमुख वन संरक्षक ने रामनगर में जांची व्यवस्थाएं, कॉर्बेट में जल्द नजर आ सकते हैं गैंडे
बताया जा रहा है कि जिप्सी चालकों ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों से गाली-गलौज और मारपीट की. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. ऐसे में कर्मचारियों में डर और असुरक्षा की भावना बनी हुई है. किशोरी लाल ने बताया कि नामजद जिप्सी चालकों के खिलाफ रामनगर कोतवाली में तहरीर दी गई है.
वहीं, मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी का कहना है कि वन विभाग के सीताबनी पर्यटन प्रवेश गेट टेढ़ा में यह घटना हुई है. वन विभाग की ओर से एक तहरीर मिली है. मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. जांच के बाद ही इसमें विधिक कार्रवाई की जाएगी.