रामनगर: लॉकडाउन के कारण सड़कों पर आवाजाही कम होने से जंगली जानवर जंगल से बाहर आ रहे हैं. ऐसे में ये जंगली जानवर अब लोगों के लिये खतरा बन रहे हैं. रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के अंतर्गत मोहान क्षेत्र में गुलदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के अंतर्गत मोहान क्षेत्र में एक रिसोर्ट के सीसीटीवी कैमरे में गुलदार कैद हुआ है. इस वीडियो में गुलदार एक रिसोर्ट के आग से गुजरता दिखाई दिया. जिसके ठीक 15 मिनट के बाद उसी रास्ते से कुछ प्रवासी भी लौटते दिखायी दिये.
पढ़ें: सैंपल देने से पहले ही फरार हुआ संदिग्ध कोरोना मरीज, पुलिस ने पकड़ा
लॉकडाउन के कारण जहां जंगली जानवर जंगल से बाहर आकर चहल-कदमी कर रहे हैं. वहीं, अन्य जिलों और राज्यों से पैदल ही अपने घरों को लौट रहे प्रवासी भी जोखिम भरे रास्तों से आवाजाही कर रहे हैं.
इस मामले में वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी चंद्र शेखर जोशी का कहना है कि रेंज अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी गयी है. उन्होंने कहा कि वीडियो को चिन्हित कर उस क्षेत्र में गश्त को बढ़ाया जाएगा.