हल्द्वानी: नैनीताल जिले के कई क्षेत्रों में इन दोनों बाघ और गुलदार का आतंक है. नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक के ग्राम दुदली में एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है. भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट ने यह सूचना वन संरक्षक बीजू लाल एवं डीएफओ नैनीताल चंद्रशेखर जोशी को दी है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि पिंजरे में कैद गुलदार आदमखोर है या कोई दूसरा है. ब्लॉक प्रमुख ने पुष्टि होने तक सभी क्षेत्र वासियों को सावधानी बरतने की अपील की है. गुलदार को वन विभाग रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है.
पिंजरे में कैद हुआ गुलदार: पूर्व में भीमताल क्षेत्र में दो महिलाओं को बाघ ने निवाला बनाया है. इसकी पुष्टि चंद्रशेखर जोशी ने की है. भीमताल विधानसभा क्षेत्र में इसी माह तीन लोगों की वन्यजीव के हमले में मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि भारतीय वन्यजीव संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार पहली दो घटनाओं को बाघ ने अंजाम दिया था. सात दिसंबर को भीमताल विधानसभा क्षेत्र के मलुवाताल के कसाइल तोक में घास काट रही 35 वर्षीय इंद्रा देवी को वन्यजीव ने जान से मार दिया था.
भीमताल में तीन महिलाओं को मार चुका आदमखोर: नौ दिसंबर को ग्राम पिनरो में खेत में काम कर रही 38 साल की पुष्पा देवी ने भी हमले में जान गंवा दी थी. इन दोनों घटनाओं में बाघ द्वारा हमला करने का पुष्टि हुई है. मंगलवार 19 दिसंबर को अलचौना के तोक ताड़ा में 19 साल की निकिता भी वन्य जीव के हमले में मारी गई थी. अभी इसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि निकिता पर हमला करने वाला वन्य जीव बाघ है या गुलदार.
ये भी पढ़ें: भीमताल के ग्रामीणों ने दी 28 दिसंबर को उग्र आंदोलन की चेतावनी, 58 कैमरे और 15 पिंजरे भी आदमखोर के सामने फेल