ETV Bharat / state

रामनगर में घर लौट रहे व्यक्ति पर गुलदार ने घात लगाकर किया हमला, घायल

रामनगर के पुछड़ी क्षेत्र में काम से घर लौट रहे एक व्यक्ति पर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.

Ramnagar Leopard Attack
रामनगर लेपर्ड टेरर
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 1:05 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में गुलदार की धमक (Ramnagar Leopard Terror) कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते देर शाम रामनगर के पुछड़ी क्षेत्र में काम से घर लौट रहे एक व्यक्ति पर गुलदार ने घात लगाकर हमला (Ramnagar Leopard Attack) कर दिया. गुलदार के हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.

जानकारी के अनुसार, रामनगर के जोगीपुरा निवासी 41 वर्षीय ख्याली राम रामनगर में मजदूरी का कार्य करता है. बीते दिन सायं वह साइकिल से काम करके घर लौट रहा था. तभी बीच रास्ते में पुछड़ी क्षेत्र (Ramnagar Puchdi area) में झाड़ियों में घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में ख्याली राम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय (Ramnagar Joint Hospital) में भर्ती किया गया है.

रामनगर में गुलदार का हमला
पढ़ें-सावधान: रामनगर के कासमपुर गांव में घूम रही 'दहशत', घरों में कैद हुए लोग

आसपास के लोगों की चीख-पुकार सुनकर गुलदार व्यक्ति को छोड़ जंगल की ओर भाग गया. रामनगर रेंज के रेंजर देवेंद्र रजवार ने बताया कि मामले की जानकरी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि में क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है.

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में गुलदार की धमक (Ramnagar Leopard Terror) कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते देर शाम रामनगर के पुछड़ी क्षेत्र में काम से घर लौट रहे एक व्यक्ति पर गुलदार ने घात लगाकर हमला (Ramnagar Leopard Attack) कर दिया. गुलदार के हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.

जानकारी के अनुसार, रामनगर के जोगीपुरा निवासी 41 वर्षीय ख्याली राम रामनगर में मजदूरी का कार्य करता है. बीते दिन सायं वह साइकिल से काम करके घर लौट रहा था. तभी बीच रास्ते में पुछड़ी क्षेत्र (Ramnagar Puchdi area) में झाड़ियों में घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में ख्याली राम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय (Ramnagar Joint Hospital) में भर्ती किया गया है.

रामनगर में गुलदार का हमला
पढ़ें-सावधान: रामनगर के कासमपुर गांव में घूम रही 'दहशत', घरों में कैद हुए लोग

आसपास के लोगों की चीख-पुकार सुनकर गुलदार व्यक्ति को छोड़ जंगल की ओर भाग गया. रामनगर रेंज के रेंजर देवेंद्र रजवार ने बताया कि मामले की जानकरी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि में क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है.

Last Updated : Aug 12, 2022, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.