ETV Bharat / state

बकरीद के लिए सज गए बाजार, 1.5 लाख के बकरों की जोड़ी बनी आकर्षण का केंद्र - Uttar Pradesh

बकरीद पर कुर्बानी के लिए हल्द्वानी के बकरा बाजार में लोगों की चहलकदमी बढ़ गई है. जहां महंगे से महंगे बकरे उपलब्ध हैं. जिसके चलते इन दिनों मंडी में 1 लाख 25 हजार रुपये के बकरों की जोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी है.

सोनू-मोनू की 1 लाख 25 हजार की जोड़ी बनी आकर्षण का केंद्र.
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 2:12 PM IST

हल्द्वानी: ईद-उल-अजहा यानि बकरीद को 6 दिन बाकी हैं. जिसके चलते हल्द्वानी के बकरा बाजार में लोगों की चहलकदमी बढ़ गई है. कुर्बानी के लिए बाजार में महंगे से महंगे बकरे उपलब्ध हैं. जिसके चलते इन दिनों मंडी में 1 लाख 25 हजार रुपए के बकरों की जोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी है.

बता दें कि बकरीद 12 अगस्त को मनाई जाएगी. ऐसे में कुर्बानी के लिए हल्द्वानी में बकरों का बाजार सज चुका है. बाजार में 10 हजार से लेकर 2 लाख तक के बकरे उपलब्ध हैं. मंडी में सबसे ज्यादा डिमांड बर-बरे ब्रांड के बकरों की है. वहीं मंडी में सोनू और मोनू नाम के बकरों की जोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. जिनकी कीमत एक लाख पच्चीस हजार रखी गई है.

बकरी ईद के लिए सजा बकरा बाजार.

ये भी पढ़े: अनुच्छेद 370: कार्यकर्ताओं के कंधे पर बैठे भगत दा, बोले- फिर स्वर्ग बनेगा कश्मीर

मंडी में उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित कई इलाकों के बकरे के विक्रेता पहुंचे हैं. लेकिन महंगाई के मार के चलते महंगे बकरों की खरीदारी में गिरावट आई है.
बकरा विक्रेता नाजिम ने बताया कि इस बार बकरे की मंडी में पिछले साल की तुलना में काफी उछाल आया है. इस महंगाई के दौर में लोग महंगे बकरे नहीं खरीदना चाहते. बकरों के रखरखाव में काफी पैसा खर्च हो जाता है लेकिन मंडी में बेचने पर उनकी सही कीमत नहीं लग पा रही है.

वहीं ईद के लिए बकरा खरीदने वाले आदिल ने बताया कि कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने के लिए लोगों को सोचना पड़ रहा है. इस महंगाई के दौर में आदमी का बजट काफी बिगड़ चुका है और महंगे बकरे खरीदने से पहले सोचना पड़ रहा है. साथ ही बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार बकरों के बाजार में काफी उछाल आया है.

हल्द्वानी: ईद-उल-अजहा यानि बकरीद को 6 दिन बाकी हैं. जिसके चलते हल्द्वानी के बकरा बाजार में लोगों की चहलकदमी बढ़ गई है. कुर्बानी के लिए बाजार में महंगे से महंगे बकरे उपलब्ध हैं. जिसके चलते इन दिनों मंडी में 1 लाख 25 हजार रुपए के बकरों की जोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी है.

बता दें कि बकरीद 12 अगस्त को मनाई जाएगी. ऐसे में कुर्बानी के लिए हल्द्वानी में बकरों का बाजार सज चुका है. बाजार में 10 हजार से लेकर 2 लाख तक के बकरे उपलब्ध हैं. मंडी में सबसे ज्यादा डिमांड बर-बरे ब्रांड के बकरों की है. वहीं मंडी में सोनू और मोनू नाम के बकरों की जोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. जिनकी कीमत एक लाख पच्चीस हजार रखी गई है.

बकरी ईद के लिए सजा बकरा बाजार.

ये भी पढ़े: अनुच्छेद 370: कार्यकर्ताओं के कंधे पर बैठे भगत दा, बोले- फिर स्वर्ग बनेगा कश्मीर

मंडी में उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित कई इलाकों के बकरे के विक्रेता पहुंचे हैं. लेकिन महंगाई के मार के चलते महंगे बकरों की खरीदारी में गिरावट आई है.
बकरा विक्रेता नाजिम ने बताया कि इस बार बकरे की मंडी में पिछले साल की तुलना में काफी उछाल आया है. इस महंगाई के दौर में लोग महंगे बकरे नहीं खरीदना चाहते. बकरों के रखरखाव में काफी पैसा खर्च हो जाता है लेकिन मंडी में बेचने पर उनकी सही कीमत नहीं लग पा रही है.

वहीं ईद के लिए बकरा खरीदने वाले आदिल ने बताया कि कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने के लिए लोगों को सोचना पड़ रहा है. इस महंगाई के दौर में आदमी का बजट काफी बिगड़ चुका है और महंगे बकरे खरीदने से पहले सोचना पड़ रहा है. साथ ही बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार बकरों के बाजार में काफी उछाल आया है.

Intro:sammry- ईद के कुर्बानी के लिए बकरों का बाजार सजा खूबसूरत बकरे की कीमत है 1 लाख 25 हजार। एंकर- ईद-उल-अजहा यानी (बकरी ईद) का त्यौहार को 6 दिन बाक़ी है ऐसे में हल्द्वानी में बकरो के बाजार में लोगों की चहलकदमी बढ़ गई है। कुर्बानी के लिए बाजारों में तरह-तरह के खूबसूरत और महंगे महंगे बकरे भी बाजार में उपलब्ध है। बकरे की मंडी में 1 लाख ₹25 हजार रुपए के बकरे की जोड़ी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं।


Body:कुर्बानी का त्यौहार बकरा ईद 12 अगस्त को मनाया जाना है ऐसे में कुर्बानी के लिए हल्द्वानी में बकरों का बाजार सज चुका है। बाजार में 10 हजार से लेकर 2 लाख तक के बकरे उपलब्ध है । इसके अलावा कई ऐसे बकरी और भेड़ों के जोड़ी भी बाजार में पहुंचे हैं जो आकर्षण और खूबसूरत हैं जिनकी डिमांड खुब की जा रही है। बकरे की मंडी में सबसे ज्यादा डिमांड बर -बरे बकरे की जा रही है। मंडी में सोनू और मोनू नाम के बकरों का जोड़ी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है देखने में खूबसूरत और गठीले बदन के यह बकरे की जोड़ी की कीमत ₹125000 रखी गई है जिसको खरीदा तो खूब पसंद कर रहा हैं लेकिन महंगाई के चलते कीमत नहीं दे पा रहा है। मंडी में उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित कई इलाकों के बकरे के विक्रेता मंडी में पहुंचे हैं लेकिन महंगाई के मार के चलते खरीदार भी इन बकरों की ओर से मुंह मोड़ रहे हैं।


Conclusion:बकरे विक्रेत का कहना है कि इस बार बकरे की मंडी में पिछले साल की तुलना में काफी उछाल आया है। इस महंगाई के दौर में लोग अब महंगे बकरे नहीं खरीदना चाह रहे हैं। बकरों के रखरखाव में काफी पैसा खर्च हो जाता है लेकिन मंडी में बेचने पर उसे सही कीमत नहीं लग पा रहा है। बाइट- नाजिम बकरा विक्रेता। बकरा खरीदारों का भी कहना है कि कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने के लिए लोगों को सोचना पड़ रहा है क्योंकि इस महंगाई के दौर में आदमी का बजट काफी बिगड़ चुका है और महंगे बकरे खरीदने से पहले सोचना पड़ रहा है क्योंकि पिछले साल की तुलना में इस बार बकरों के बाजार में काफी उछाल आया है। बाइट -आदिल बकरा खरीदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.