हल्द्वानी: ईद-उल-अजहा यानि बकरीद को 6 दिन बाकी हैं. जिसके चलते हल्द्वानी के बकरा बाजार में लोगों की चहलकदमी बढ़ गई है. कुर्बानी के लिए बाजार में महंगे से महंगे बकरे उपलब्ध हैं. जिसके चलते इन दिनों मंडी में 1 लाख 25 हजार रुपए के बकरों की जोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी है.
बता दें कि बकरीद 12 अगस्त को मनाई जाएगी. ऐसे में कुर्बानी के लिए हल्द्वानी में बकरों का बाजार सज चुका है. बाजार में 10 हजार से लेकर 2 लाख तक के बकरे उपलब्ध हैं. मंडी में सबसे ज्यादा डिमांड बर-बरे ब्रांड के बकरों की है. वहीं मंडी में सोनू और मोनू नाम के बकरों की जोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. जिनकी कीमत एक लाख पच्चीस हजार रखी गई है.
ये भी पढ़े: अनुच्छेद 370: कार्यकर्ताओं के कंधे पर बैठे भगत दा, बोले- फिर स्वर्ग बनेगा कश्मीर
मंडी में उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित कई इलाकों के बकरे के विक्रेता पहुंचे हैं. लेकिन महंगाई के मार के चलते महंगे बकरों की खरीदारी में गिरावट आई है.
बकरा विक्रेता नाजिम ने बताया कि इस बार बकरे की मंडी में पिछले साल की तुलना में काफी उछाल आया है. इस महंगाई के दौर में लोग महंगे बकरे नहीं खरीदना चाहते. बकरों के रखरखाव में काफी पैसा खर्च हो जाता है लेकिन मंडी में बेचने पर उनकी सही कीमत नहीं लग पा रही है.
वहीं ईद के लिए बकरा खरीदने वाले आदिल ने बताया कि कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने के लिए लोगों को सोचना पड़ रहा है. इस महंगाई के दौर में आदमी का बजट काफी बिगड़ चुका है और महंगे बकरे खरीदने से पहले सोचना पड़ रहा है. साथ ही बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार बकरों के बाजार में काफी उछाल आया है.