ETV Bharat / state

हल्द्वानी में स्कूटी का टायर फटने से बेटी की मौत, पिता गंभीर घायल - स्कूटी का टायर फटने से बेटी की मौत

हल्द्वानी में सड़क हादसे में पिता और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि स्कूटी का टायर फटने से ये हादसा हुआ.

haldwani
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 3, 2023, 6:51 AM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में एक चलती स्कूटी का टायर फट गया. हादसे में पूर्व सैनिक और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बिंदुखत्ता के संजय नगर निवासी लक्ष्मण सिंह ठाकुरी अपनी बेटी (25) को उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में परीक्षा दिलाने ले जा रहे थे. इस दौरान लक्ष्मण सिंह अपनी स्कूटी से लालकुआं की ओर आ रहे थे, लेकिन हनुमान मंदिर के पास उनकी स्कूटी का अगला टायर अचानक फट गया. जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में लक्ष्मण सिंह घायल हो गए, जबकी स्कूटी के पीछे बैठी उनकी 25 वर्षीय बेटी रेनू के सिर पर गंभीर चोटें आईं.
पढ़ें-गंगोत्री धाम जा रहे थे ओडिशा के यात्री, कार 20 फीट खाई में जा गिरी, फिर हुआ चमत्कार!

आनन-फानन में स्थानीय लोग दोनों को अस्पताल ले गए, जहां गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने रेनू को भोजीपुरा के राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान रेनू ने दम तोड़ दिया. वहीं बेटी की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि लक्ष्मण सिंह का एक पुत्र, जबकि तीन बेटियां हैं. जिसमें सबसे छोटी रेनू थी. पुलिस का कहना है कि फिलहाल अभी तक किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. परिवार वालों की सहमति पर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

रामनगर में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत: ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. रामनगर के पीरूमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया कि बीते शाम ग्राम टांडा के समीप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत की सूचना चौकी पुलिस को दी गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए. जिसके बाद मृतक की शिनाख्त राकेश (58) निवासी ग्राम खड़कपुर काशीपुर के रूप में हुई है.

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में एक चलती स्कूटी का टायर फट गया. हादसे में पूर्व सैनिक और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बिंदुखत्ता के संजय नगर निवासी लक्ष्मण सिंह ठाकुरी अपनी बेटी (25) को उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में परीक्षा दिलाने ले जा रहे थे. इस दौरान लक्ष्मण सिंह अपनी स्कूटी से लालकुआं की ओर आ रहे थे, लेकिन हनुमान मंदिर के पास उनकी स्कूटी का अगला टायर अचानक फट गया. जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में लक्ष्मण सिंह घायल हो गए, जबकी स्कूटी के पीछे बैठी उनकी 25 वर्षीय बेटी रेनू के सिर पर गंभीर चोटें आईं.
पढ़ें-गंगोत्री धाम जा रहे थे ओडिशा के यात्री, कार 20 फीट खाई में जा गिरी, फिर हुआ चमत्कार!

आनन-फानन में स्थानीय लोग दोनों को अस्पताल ले गए, जहां गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने रेनू को भोजीपुरा के राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान रेनू ने दम तोड़ दिया. वहीं बेटी की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि लक्ष्मण सिंह का एक पुत्र, जबकि तीन बेटियां हैं. जिसमें सबसे छोटी रेनू थी. पुलिस का कहना है कि फिलहाल अभी तक किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. परिवार वालों की सहमति पर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

रामनगर में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत: ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. रामनगर के पीरूमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया कि बीते शाम ग्राम टांडा के समीप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत की सूचना चौकी पुलिस को दी गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए. जिसके बाद मृतक की शिनाख्त राकेश (58) निवासी ग्राम खड़कपुर काशीपुर के रूप में हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.