हल्द्वानी: शहर में लगातार महिलाओ और लड़कियों के लापता होने के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, इसी बीच कई मामलों में पुलिस ने महिलाओं और लड़कियों को बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, एक बार फिर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से एक नाबालिग समेत युवती और दो महिलाएं लापता हो गई हैं. पुलिस ने इन मामलों में गुमशुदगी दर्ज लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि दमुवाढूंगा मल्ला प्लाट निवासी भुवन चन्द्र ने अपनी पत्नी रेशमा के लापता होने की काठगोदाम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. रेशमा एक अक्टूबर से लापता है पति ने उनकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. दूसरे मामले में काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार निवासी एक व्यक्ति ने अपने 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री की 8 अक्टूबर शाम 8:00 बजे घर के बाहर से लापता होने की काठगोदाम थाना क्षेत्र में गुमशुदगी दर्ज कराई है.
पढ़ें- पंतनगर में चोरों ने खंगाला महिला प्रोफेसर का घर, लाखों की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ
वहीं, तीसरे मामले में बनफूल पुरा थाना क्षेत्र के निवासी इरफान का कहना है कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री सात अक्टूबर से लापता है. जबकि, चौथे मामले में लाइन नंबर 16, कब्रिस्तान गेट बनभूलपुरा निवासी घनश्याम कश्यप का कहना है कि उसकी भाभी सुशीला देवी बरेली रोड स्थित केनरा बैंक जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटी है. परिजनों ने संबंधित थानों की पुलिस से गुमशुदा लोगों को ढूंढने की गुहार लगाई है. ऐसे में इन मामलों में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.