रामनगर: देवभूमि की दिव्यता किसी से अछूती नहीं है. देवभूमि के कण-कण में देवी- देवताओं का वास माना जाता है. यहां मां भगवती के कई शक्ति पीठ हैं. जहां बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं. वहीं रामनगर के गर्जिया देवी के मंदिर में नवरात्रि में भक्तों का तांता लगा हुआ है. जहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
पूरे देश में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की उपासना की जा रही है. भक्तों का सुबह से ही मंदिरों में तांता लगा हुआ है. वहीं रामनगर के गर्जिया मंदिर में सुबह से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. रामनगर में गर्जिया देवी मंदिर कोसी नदी की दो धाराओं के बीच पहाड़ी पर है. नवरात्रि में माता गर्जिया देवी के दर्शन और पतित पावनी कौशिकी (कोसी) नदी में स्नानार्थ के लिए भक्तों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ती है. कोसी नदी की कल-कल बहती धारा श्रद्धालुओं को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती हैं.
प्रकृति की गोद में बसा मंदिर
प्रकृति की गोद में बसा यह मंदिर लोगों को प्रकृति के नैसर्गिक सौन्दर्य के साथ ही देवत्व का भी अहसास कराता है. यह प्रसिद्ध मंदिर रामनगर से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मां भगवती का ये मंदिर छोटी पहाड़ी के ऊपर बना हुआ है. मां गर्जिया देवी मंदिर में श्रद्धालु मन्नत मानकर बावड़ घास या चुनरी की गांठ बांधतें हैं. वहीं मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु उस गांठ को खोलने अवश्य आते हैं. जो लोगों की अटूट आस्था को दर्शाता है. मंदिर के बारे में पौराणिक मान्यता है कि ये मंदिर महाभारतकालीन है. जहां राजा विराट ने पांडवों को अज्ञातवास के दौरान रहने की अनुमति दी थी.
दूर-दूर से आते हैं दर्शनार्थी
माना जाता है कि राजा विराट ने इस स्थल पर ही मां गर्जिया की कठोर तपस्या की थी. मां गर्जिया को ही मां पार्वती का रूप माना जाता है. राजा विराट की तपस्या से प्रसन्न होकर मां गर्जिया ने उन्हें मोक्ष का वरदान दिया था. अतीत से ये मंदिर लोगों की अटूट आस्था का केन्द्र रहा है. मंदिर में गंगा दशहरा, नव दुर्गा, शिवरात्रि, उत्तरायणी, बसंत पंचमी में भी भारी संख्या में दर्शनार्थी दूर-दूर से आते हैं.