हल्द्वानीः नैनीताल के गौला पार क्षेत्र का ट्रंचिंग ग्राउंड कूड़े से फुल (trenching ground full of garbage) हो चुका है. कूड़े के कारण गोलापर क्षेत्र के निवासियों का सांस लेना दूभर हो गया है. कूड़े का निस्तारण नहीं होने के कारण ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े का क्षेत्र लगातार बढ़ता जा रहा है. ट्रंचिंग ग्राउंड से उठ रही दुर्गंध (Bad smell in area from Haldwani trenching ground) से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. लोगों ने मामले में प्रशासन से शिकायत भी की है, लेकिन प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है.
गौला पार क्षेत्र में स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड 4 हेक्टेयर में फैला हुआ है. लेकिन हालात ऐसे हो गए हैं कि कूड़े की मात्रा बढ़ने के कारण कूड़ा अब ट्रंचिंग ग्राउंड से बाहर रोड पर आ गया है. इस कारण लोगों को यातायात में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ट्रंचिंग ग्राउंड के आस पास के क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इससे भयानक बीमारियां भी फैल रही हैं. सफाई वाहन भी सड़क किनारे कूड़ा पलट कर जा रहे हैं. ट्रंचिंग ग्राउंड में हल्द्वानी के अलावा भवाली और भीमताल से भी लाखों टन कूड़ा कचरा रोजाना डाला जाता है.
वहीं, हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि जो कूड़ा डंप है, उसका टेंडर हो चुका है. उनको अनुबंध के लिए बुलाया है. अनुबंध की कार्रवाई दो दिन में हो जाएगी. इसके बाद वहां प्लांट स्थापित किया जाएगा. इसके बाद कूड़े का निस्तारण किया जाएगा. कूड़ा निस्तारण के बाद सॉलिड मैनेजमेंट प्लांट लगाया जाएगा. प्लांट के लिए भी टेंडर की प्रक्रिया जारी है. अगले सप्ताह तक प्लांट का टेंडर कर दिया जाएगा.