मसूरी: कोरोना महामारी के चलते देश देश भर में सभी कारोबार ठप पड़ गये हैं. उत्तराखंड में फल उत्पादकों को कोरोना महामारी के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत नैनबाग के करीब नारायणी उद्यान में फल पककर पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण खरीदार नहीं मिल रहे हैं.
कोरोनाकाल में नहीं मिल रहे खरीदार
पिछले साल की तरह इस बार भी बाजार ना मिलने से फल उत्पादकों को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है. वर्तमान समय में बागवानी में आडू, पुलम, खुमानी आदि अनेक फलों का काफी अच्छा उत्पादन हुआ है. लेकिन कोरोना महामारी के चलते बाजार ना मिलने से फल पेड़ों पर ही पककर खराब हो रहे हैं.
किसानों ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा उचित विपणन व्यवस्था ना होने के कारण बागवानी से जुड़े लोगों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. सरकार किसानों व बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर कई योजनाओं की बात करती है रही है, लेकिन धरातल पर कुछ भी नजर नही आता है.
पढ़ें: नैनीताल में जिला खनिज फाउंडेशन के सहयोग से लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट
विपणन बोर्ड पर उदासीन होने का आरोप
कुंदन सिंह पंवार ने बताया कि सरकार कितने भी बड़े-बड़े सपने दिखाये, लेकिन धरातल पर दावे खोखले नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने जितने विपणन बोर्ड बनाये हैं वह सारे उदासीन हैं. यदि सरकार किसानों के हित में अच्छा कार्य नहीं कर सकती है तो फिर इन बड़े-बड़े विपणन बोर्ड को बनाने का कोई फायदा नहीं है.