हल्द्वानीः कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने होटल-रेस्टोरेंट्स खोलने की अनुमति तो दे दी है. लेकिन कोरोना संक्रमण के डर से होटल रेस्टोरेंट में ग्राहक कम आ रहे हैं. ऐसे में होटल स्वामियों ने अपने ग्राहकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने का काम भी शुरू कर दिया है. ताकि उनके व्यापार के साथ-साथ ग्राहकों की सेहत भी ठीक रहे.
हल्द्वानी के रामपुर रोड पर एक निजी होटल अपने ग्राहकों के लिए खास इंतेजाम कर रहा है. जिससे होटल में आने वाले ग्राहक कोरोना संक्रमण से बच सकें. होटल में स्वादिष्ट भोजन खाने के लिए लोग पहुंच तो रहे हैं, लेकिन लोगों को अपनी सेहत की भी चिंता है. ऐसे में अपने ग्राहकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए होटल स्वामी द्वारा 800 साल पुराने आयुर्वेदिक विधि के तहत प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा दिया जा रहा है. ग्राहकों को भोजन के बाद ये स्पेशल काढ़ा निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है.
पढ़ेंः कोरोना संकटः नैनीताल के पर्यटन स्थलों पर छाई 'नीम खामोशी', कोरोबार चौपट
होटल स्वामी अमन बिंद्रा के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते होटल का कारोबार पूरी तरह ठप हो चुका है. ऐसे में होटल और रेस्टोरेंट खुल तो गए हैं, लेकिन ग्राहक कोरोना संक्रमण के चलते रेस्टोरेंट्स में पहुंचने से कतरा रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए होटल में ग्राहकों को प्रवेश से पहले हैंड सैनिटाइजर कराया जाता है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उनको खाना उपलब्ध कराया जाता है. जिसके बाद ग्राहकों को निशुल्क काढ़ा देने की व्यवस्था की गई है ताकि ग्राहकों की सेहत भी ठीक रहे और व्यापार भी ठीक चलता रहे.