ETV Bharat / state

हल्द्वानी में पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 17 लाख की ठगी, क्रिप्टो करेंसी के जाल में ऐसे फंसा युवक - Cyber fraud in name of part time job

हल्द्वानी में एक युवक से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लाखों की ठगी हुई है. पीड़ित ने पूरे मामले में काठगोदाम थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले को साइबर सेल उधम सिंह नगर को ट्रांसफर किया गया है.

Etv Bharat
हल्द्वानी में पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 17 लाख की ठगी
author img

By

Published : May 26, 2023, 3:17 PM IST

हल्द्वानी: साइबर ठग साइबर अपराधों के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. साइबर अपराधियों ने एक युवक को अपना शिकार बनाया है. पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवक से 17 लाख रुपए की ठगी हुई है. पूरे मामले में साइबर सेल ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
साइबर ठगों से कैसे बचें.

पुलिस के मुताबिक पॉलीशीट काठगोदाम निवासी यश जोशी ने तहरीर पुलिस में तहरीर देते हुए कहा कुछ दिन पूर्व उसके व्हाट्सएप नंबर पर पार्ट टाइम जॉब के लिए ऑफर आया. जॉब के लिए यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने कहा गया. यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के बाद उसे टेलीग्राम आईडी दी गई. उन्होंने सब्सक्राइब करना शुरू किया. जिसके बाद उनके पेटीएम वॉलेट में छोटी- छोटी धनराशि आने लगी. इस बीच उनसे 2000 रुपये पेमेंट मांगी गई. शाम तक उनके खाते में 2920 रुपये वापस आ गए.

पढ़ें-हरिद्वार में कंबल और परचून की दुकान में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान

जिसके बाद ठग के कहने पर 5, 20, 80 हजार और 18 मई को 1.90 लाख व 3.10 लाख रुपये उनके खाते में जमा कर दिए. ठगों की वेबसाइट में उनकी ओर से भेजी गई धनराशि क्रिप्टो करेंसी के रूप में दिखाई देने की बात कही गई. इससे वह ठग के झांसे में फंसता चला गया. जिसके बाद अपनी मां के खाते में रखे 6.15 लाख रुपये भी ठग के खाते में डाल दिए. पूछताछ करने पर ठग ने मुनाफे की रकम के टैक्स की बात कहते हुए 4.76 लाख रुपये जमा करने को कहा. इस तरह उन्होंने 16.96 लाख रुपये ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद भी उनके खाते में रुपये नहीं भेजे गए.

पढ़ें- कल से तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली जाएंगे सीएम धामी, बोले- आने वाले समय में राष्ट्र करेगा कांग्रेस का बहिष्कार

पैसे नहीं मिलने पर युवक को ठगी का अहसास हुआ. इस दौरान साइबर ठगों का मोबाइल नंबर बंद हो गया. पीड़ित ने पूरे मामले में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत काठगोदाम थाने में दर्ज कराई. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने कहा मामले को साइबर सेल उधम सिंह नगर को ट्रांसफर किया गया है.

हल्द्वानी: साइबर ठग साइबर अपराधों के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. साइबर अपराधियों ने एक युवक को अपना शिकार बनाया है. पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवक से 17 लाख रुपए की ठगी हुई है. पूरे मामले में साइबर सेल ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
साइबर ठगों से कैसे बचें.

पुलिस के मुताबिक पॉलीशीट काठगोदाम निवासी यश जोशी ने तहरीर पुलिस में तहरीर देते हुए कहा कुछ दिन पूर्व उसके व्हाट्सएप नंबर पर पार्ट टाइम जॉब के लिए ऑफर आया. जॉब के लिए यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने कहा गया. यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के बाद उसे टेलीग्राम आईडी दी गई. उन्होंने सब्सक्राइब करना शुरू किया. जिसके बाद उनके पेटीएम वॉलेट में छोटी- छोटी धनराशि आने लगी. इस बीच उनसे 2000 रुपये पेमेंट मांगी गई. शाम तक उनके खाते में 2920 रुपये वापस आ गए.

पढ़ें-हरिद्वार में कंबल और परचून की दुकान में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ नुकसान

जिसके बाद ठग के कहने पर 5, 20, 80 हजार और 18 मई को 1.90 लाख व 3.10 लाख रुपये उनके खाते में जमा कर दिए. ठगों की वेबसाइट में उनकी ओर से भेजी गई धनराशि क्रिप्टो करेंसी के रूप में दिखाई देने की बात कही गई. इससे वह ठग के झांसे में फंसता चला गया. जिसके बाद अपनी मां के खाते में रखे 6.15 लाख रुपये भी ठग के खाते में डाल दिए. पूछताछ करने पर ठग ने मुनाफे की रकम के टैक्स की बात कहते हुए 4.76 लाख रुपये जमा करने को कहा. इस तरह उन्होंने 16.96 लाख रुपये ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद भी उनके खाते में रुपये नहीं भेजे गए.

पढ़ें- कल से तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली जाएंगे सीएम धामी, बोले- आने वाले समय में राष्ट्र करेगा कांग्रेस का बहिष्कार

पैसे नहीं मिलने पर युवक को ठगी का अहसास हुआ. इस दौरान साइबर ठगों का मोबाइल नंबर बंद हो गया. पीड़ित ने पूरे मामले में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत काठगोदाम थाने में दर्ज कराई. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने कहा मामले को साइबर सेल उधम सिंह नगर को ट्रांसफर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.