हल्द्वानी: पुलिस ने बीते दिनों हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है. शहर के बनभुलपुरा इलाके में कुछ दिनों पहले दो चोरी की घटनाएं हुई थी. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने धरपकड़ शुरू करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से स्कूटी, जेवरात और नकदी बरामद की गई है.
पुलिस ने बताया कि मलिक के बगीचा के रहने वाले अकील ने स्कूटी चोरी को लेकर बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में चोरों ने खुलासा किया कि उन्होंने बनभूलपुरा के नए मैमोरियल स्कूल के पास स्थित एक घर से लाखों के जेवरात भी चुराए थे.
पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए स्कूटी और जेवरात बरामद कर लिए हैं. साथ ही उनके पास से 35 हजार रुपये नकद भी बरामद किये गए हैं. चारों आरोपी हल्द्वानी के बनभूलपुरा के रहने वाले बताये जा रहे हैं, जो पहले भी चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुके हैं.