ETV Bharat / state

हल्द्वानी: बैंक लोन न चुकाने पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री का मकान सील, सड़क पर परिवार - लोन न चुकाने पर बैंक ने की कार्रवाई

गौजाजाली निवासी हरीश पाल को कांग्रेस की एनडी तिवारी सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया था. हरीश पाल ने नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक से करीब 10 साल पहले लोन लिया था. उन्हें बैंक के करीब 18 लाख 40 हजार रुपये चुकाने थे.

Bank action on loan non payment in haldwani
बैंक लोन न चुकाने पर पूर्व दर्ज राज्यमंत्री का मकान सील.
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 9:20 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 9:46 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक ने लोन न चुकाने पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पाल का सील कर दिया है. वहीं, इस कार्रवाई का हरीश पाल का परिवार विरोध करता रहा लेकिन पुलिस-प्रशासन के सामने उनकी एक न चली. ऐसे में बैंककर्मियों ने परिवार को घर से बाहर निकाल कर मकान को सील दिया है.

बता दें कि गौजाजाली निवासी हरीश पाल को कांग्रेस की एनडी तिवारी सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया था. हरीश पाल ने नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक से करीब 10 साल पहले लोन लिया था. उन्हें बैंक के करीब 18 लाख 40 हजार रुपये चुकाने थे.

वहीं, बैंक के बार-बार नोटिस भेजने पर भी पूर्व राज्य मंत्री की ओर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था. ऐसे में लोन न चुकाने की दिशा में आज कोर्ट के आदेश के बाद बैंक ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से हरीश पाल के मकान को सील किया गया है. बनभूलपुरा थाने के एसआई मनोज यादव ने बताया कि पूर्व दर्जाधारी हरीश पाल 10 साल पहले बैंक से 13 लाख रुपए का लोन लिया था, ऐसे में उन्होंने बैंक को ब्याज सहित 18 लाख 40 हजार रुपये चुकाने थे.

पढ़ें- लोकसभा में सांसद टम्टा ने उत्तराखंड में रेलवे के विस्तार की मांग उठाई, सुनिए क्या कहा

लिहाजा, मंगलवार को बैंक अधिकारी डीएम कोर्ट का आदेश लेकर बनभूलपुरा थाना पुलिस के साथ हरीश पाल के घर आ धमके और सभी परिवार वालों को बाहर निकालकर मकान को सील कर दिया. इस दौरान वहां पर मौजूद हरीश की पत्नी, बेटे और एक बेटी इस कार्रवाई का विरोध करते रहे लेकिन उनकी एक भी नहीं चली.

हल्द्वानी: नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक ने लोन न चुकाने पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पाल का सील कर दिया है. वहीं, इस कार्रवाई का हरीश पाल का परिवार विरोध करता रहा लेकिन पुलिस-प्रशासन के सामने उनकी एक न चली. ऐसे में बैंककर्मियों ने परिवार को घर से बाहर निकाल कर मकान को सील दिया है.

बता दें कि गौजाजाली निवासी हरीश पाल को कांग्रेस की एनडी तिवारी सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया था. हरीश पाल ने नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक से करीब 10 साल पहले लोन लिया था. उन्हें बैंक के करीब 18 लाख 40 हजार रुपये चुकाने थे.

वहीं, बैंक के बार-बार नोटिस भेजने पर भी पूर्व राज्य मंत्री की ओर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था. ऐसे में लोन न चुकाने की दिशा में आज कोर्ट के आदेश के बाद बैंक ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से हरीश पाल के मकान को सील किया गया है. बनभूलपुरा थाने के एसआई मनोज यादव ने बताया कि पूर्व दर्जाधारी हरीश पाल 10 साल पहले बैंक से 13 लाख रुपए का लोन लिया था, ऐसे में उन्होंने बैंक को ब्याज सहित 18 लाख 40 हजार रुपये चुकाने थे.

पढ़ें- लोकसभा में सांसद टम्टा ने उत्तराखंड में रेलवे के विस्तार की मांग उठाई, सुनिए क्या कहा

लिहाजा, मंगलवार को बैंक अधिकारी डीएम कोर्ट का आदेश लेकर बनभूलपुरा थाना पुलिस के साथ हरीश पाल के घर आ धमके और सभी परिवार वालों को बाहर निकालकर मकान को सील कर दिया. इस दौरान वहां पर मौजूद हरीश की पत्नी, बेटे और एक बेटी इस कार्रवाई का विरोध करते रहे लेकिन उनकी एक भी नहीं चली.

Last Updated : Mar 15, 2022, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.