नैनीताल: पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल है और उत्तराखंड में विकास कार्य ठप पड़े हैं. उत्तराखंड का होटल कारोबार आज पूरी तरह से बंद है. सरोवर नगरी नैनीताल का वोट कारोबार भी बंद पड़ा है लेकिन, इसके बावजूद भी सरकार कारोबारियों को राहत देने के लिए कोई नियमावली नहीं बना रही है.
दरअसल, विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा हैं वैसे ही अब कांग्रेस मुस्तैद नजर आने लगी है. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 2017 के चुनाव से सीख लेते हुए चुनाव की तैयारियों में कूद पड़े हैं और जमकर राज्य सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने राज्य सरकार की कमियां गिनाते हुए सरकार पर कई आरोप लगाए.
पढ़ें- श्रीदेव सुमन कैंपस में शिक्षा की गुणवत्ता रखें बरकरार: प्रेमचंद अग्रवाल
उनका कहना है कि उत्तराखंड वापस लौट रहे प्रवासियों के लिए भी सरकार कोई योजना नहीं बना रही है. जिसके चलते अबतक करीब 60 युवाओं ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है. वहीं राज्य में महंगाई और भ्रष्टाचार भी लगातार तेजी से बढ़ रहा है. यहां तक कि उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.