हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष रही दिवंगत इंदिरा हृदयेश की आज तेरहवीं (पीपल पानी) के मौके पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उनके आवास पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि दी और याद किया.
बता दें, 13 जून, 2021 को उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की कद्दावर नेता इंदिरा हृदयेश का दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इंदिरा हृदयेश के साथ कई वर्षों तक काम करने का मौका मिला. सदन में वे विकास के मुद्दों को लेकर मुखर रहती थी. अपनी मांगों को मनवाने का उनको पूरा अनुभव था. सदन में जो भी विधायक बनकर आते थे, वह इंदिरा हृदयेश से बहुत कुछ सीखते थे.
पढ़ें- यादों में इंदिरा: इन बयानबाजी के बीच चर्चाओं में रहीं इंदिरा हृदयेश
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा मुख्यमंत्री तीरथ रावत के चुनाव का मौका गंवाने वाले दिए जाने वाले बयान पर सीएम ने कहा कि चुनाव कराना चुनाव आयोग का काम है. इसको हरीश रावत नहीं कह सकते हैं कि चुनाव होगा या नहीं. चुनाव आयोग अपने हिसाब से चुनाव कराएगा. गौरतलब है कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने कल अपने एक बयान में कहा था कि सीएम तीरथ सिंह रावत अपने चुनाव का समय गंवा चुके हैं.
वहीं, कर्मकार कल्याण बोर्ड में मंत्री हरक सिंह रावत और चेयरमैन के बीच छिड़ी जुबानी जंग को लेकर त्रिवेंद्र ने कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री देख रहे हैं, जो भी मामला होगा उसको मुख्यमंत्री अपने स्तर से निपटा लेंगे.