हल्द्वानी: कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समय-समय पर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार को सुझाव दे रहे हैं. एक बार फिर हरीश रावत इस महामारी से निपटने के लिए अपना सुझाव सोशल मीडिया पर जारी किया है.
हरीश रावत ने कहा है कि राहुल गांधी ने फरवरी माह में ही कह दिया था कि कोरोना वायरस महामारी देश के बुजुर्गों को प्रभावित करेगा.
हरीश रावत ने कहा है कि उनके दामाद ने विटामिन ई, सी, डी गोली खाने के लिए कहा था और वह इसका सेवन कर रहे हैं. जिससे उनका स्वास्थ्य और प्रतिरोधक क्षमता ठीक हो रही है. जिसके बाद उन्होंने इस बात को गोविंद सिंह कुंजवाल, जोत सिंह बिष्ट और गणेश गोदियाल को सुझाव दिए कि आप भी इन गोलियों को सेवन करें.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउनः त्रिवेंद्र सरकार की खुली पोल, बिजनौर से उत्तराखंड में धडल्ले से हो रहा प्रवेश
ऐसे में हरीश रावत ने अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि विटामिन ई, सी, डी की गोलियों को बुजुर्गों तक पहुंचाएं. जिससे कि उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और उनको कोरोना संक्रामक से बचा जा सके. हरीश रावत ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अपने घर में रखे पुराने कपड़े को समूह सहायता केंद्रों के माध्यम से मास्क बनवाकर वितरण करें. जिससे कि कोरोना की इस लड़ाई में लगाम लगाई जा सके.