रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला के सर्फदुली रेंज में दैनिक वन श्रमिक बॉबी चंद्र पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ के हमले में वन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल श्रमिक को अपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचा. घायल की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
रामनगर के चोपड़ा अमगढ़ी निवासी 28 वर्षीय बॉबी चंद्र कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में दैनिक श्रमिक के पद पर तैनात है. आज शुक्रवार को कॉर्बेट नेशनल पार्क की धनगढ़ी रेंज में बाइक ड्यूटी कर लौट रहे दैनिक वन श्रमिक बॉबी चंद्र पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ के हमले में श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल श्रमिक को अन्य श्रमिकों ने रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. कुछ ही देर में श्रमिक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. घायल श्रमिक के साथ काम करने वाले भाई ने मदन मोहन ने विभागीय अधिकारियों पर भी आरोप लगाए हैं.
घायल श्रमिक के भाई का कहना है कि उनका घायल भाई एक घंटे तक अस्पताल में तड़पता रहा लेकिन विभागीय अधिकारी 108 एंबुलेंस का इंतजार करते रहे. 108 एंबुलेंस किसी मरीज को लेकर कहीं और गई थी लेकिन विभागीय अधिकारियों ने जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे इस श्रमिक को प्राइवेट एंबुलेंस उपलब्ध कराने तक की जहमत नहीं उठाई.
दो दिन पहले बाघ के हमले में मौत: दो दिन पहले भी इसी क्षेत्र में बाघ ने सड़क मरम्मत का कार्य कर रहे खलील नाम के श्रमिक पर हमला कर दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी.