हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग की गोला रेंज की वन विभाग की टीम ने अवैध खनन की सूचना पर हल्दूचौड़ स्थित आकृति स्टोन क्रशर में छापामारी की. जहां 5 ट्रकों से क्रशर में उप खनिज को अवैध तरीके से परिवहन कर डलवाई जा रही थी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच पांचों ट्रकों को सीज कर वन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की है.
वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी ने बताया कि ट्रकों द्वारा शुभम स्टोन क्रशर के नाम से रॉयल्टी कटाई थी लेकिन शुभम स्टोन क्रशर में उप खनिज को ना डालकर आकृति स्टोन क्रशर में डालने का काम किया जा रहा था. जो वन अधिनियम का उल्लंघन किया जा रहा था.
पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को तोहफा, एम्स ऋषिकेश में होगा मुफ्त इलाज
आरपी जोशी ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि इस स्टोन क्रशर में गलत तरीके से उप खनिज का भंडारण किया जा रहा है, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि पांचों ट्रकों को सीज कर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.