हल्द्वानी: वन विभाग और एसओजी की संयुक्त टीम ने खैर की लकड़ी से लदे वाहन को जप्त किया है. जिसमें भारी मात्रा में अवैध खैर की लकड़ी बरामद हुई है. बरामद लकड़ी की कीमत करीब तीन लाख रुपए आंकी गई है. इस दौरान वन तस्कर भागने में कामयाब हो हुए. वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम के मुताबिक, चेकिंग के दौरान टाटा वाहन रोकने का प्रयास किया गया लेकिन मौके से लकड़ी से लदे वाहन को कुछ दूरी पर छोड़कर चालक फरार हो गया.
वन क्षेत्राधिकारी पीपलपड़ाव रूपनारायण गौतम के अनुसार, वन विभाग की गस्ती टीम को सूचना मिली कि खैर से लदा एक वाहन जंगल से बाहर निकलने वाला है. जिस पर वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम ने हरीपुरा जलाशय के पास यूपी 22 एटी 4676 वाहन को रोकने का प्रयास किया गया. जिसके बाद चालक वाहन को जलाशय के पास खड़ा करके फरार हो गया.
पढ़ें: हल्द्वानी: 37 करोड़ रुपये की लागत से बना ऑडिटोरियम खंडहर में तब्दील
इस दौरान वन कर्मचारियों ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें 30 गिल्टे खैर की लकड़ी के बरामद हुए. वन कर्मचारियों ने वाहन को वन कंपाउंड में खड़ा कर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फरार लकड़ी तस्करों की तलाश तेज कर दी है. बरामद लकड़ी की कीमत करीब तीन लाख रुपए आंकी गई है.