ETV Bharat / state

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में चल रहा 'ऑपरेशन मॉनसून'

मॉनसून सीजन में जंगल और जानवरों की सुरक्षा के लिए वन विभाग 'ऑपरेशन मॉनसून' चला रहा है.

Forest Department Operation Monsoon
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में 'ऑपरेशन मॉनसून'
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 5:28 PM IST

रामनगर: मॉनसून सीजन में वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन सतर्क हो गया है. मॉनसून सीजन में जंगल और जानवरों की सुरक्षा के लिए एक जुलाई से 15 सितंबर तक ऑपरेशन मॉनसून चलाया जाता है. कॉर्बेट पार्क बाघों के प्राकृतिक घर के रूप में देश-दुनिया में मशहूर है और बड़ी संख्या में सैलानी घूमने आते हैं.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में 'ऑपरेशन मॉनसून'

मॉनसून के चलते पार्क के भीतर पर्यटन गतिविधियां कम हो जाती हैं. जिसके चलते पार्क के वन्य जीवों की सुरक्षा के लिये पार्क प्रशासन पहले से ज्यादा मुस्तैद हो गया है. मॉनसून सीजन के चलते कॉर्बेट पार्क का ढिकाला एवं बिजरानी जोन बंद हो जाता है. बारिश होने व पर्यटकों की आवाजाही बंद होने से जंगल में शिकारियों के घुसपैठ का खतरा रहता है. कॉर्बेट प्रशासन ने सीटीआर से सटे वन प्रभाग के कर्मचारियों के साथ 20 किमी लंबा फ्लैग मार्च निकाला और सुरक्षा-व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें: देहरादून के आसमान में 4 फाइटर जेट्स ने भरी उड़ान

वहीं, जानकारी देते हुए सीटीआर के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि मॉनसून के आगाज के साथ 'ऑपरेशन मॉनसून' के साथ गश्त शुरू कर दी जाती है. गश्त के दौरान कर्मचारी नदी, नालों और स्रोतों के आसपास संदिग्ध वस्तुओं को तलाशते हैं. इस दौरान वन विभाग की पूरी टीम पैदल और हाथियों के साथ गश्त करती है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाती है.

रामनगर: मॉनसून सीजन में वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन सतर्क हो गया है. मॉनसून सीजन में जंगल और जानवरों की सुरक्षा के लिए एक जुलाई से 15 सितंबर तक ऑपरेशन मॉनसून चलाया जाता है. कॉर्बेट पार्क बाघों के प्राकृतिक घर के रूप में देश-दुनिया में मशहूर है और बड़ी संख्या में सैलानी घूमने आते हैं.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में 'ऑपरेशन मॉनसून'

मॉनसून के चलते पार्क के भीतर पर्यटन गतिविधियां कम हो जाती हैं. जिसके चलते पार्क के वन्य जीवों की सुरक्षा के लिये पार्क प्रशासन पहले से ज्यादा मुस्तैद हो गया है. मॉनसून सीजन के चलते कॉर्बेट पार्क का ढिकाला एवं बिजरानी जोन बंद हो जाता है. बारिश होने व पर्यटकों की आवाजाही बंद होने से जंगल में शिकारियों के घुसपैठ का खतरा रहता है. कॉर्बेट प्रशासन ने सीटीआर से सटे वन प्रभाग के कर्मचारियों के साथ 20 किमी लंबा फ्लैग मार्च निकाला और सुरक्षा-व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें: देहरादून के आसमान में 4 फाइटर जेट्स ने भरी उड़ान

वहीं, जानकारी देते हुए सीटीआर के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि मॉनसून के आगाज के साथ 'ऑपरेशन मॉनसून' के साथ गश्त शुरू कर दी जाती है. गश्त के दौरान कर्मचारी नदी, नालों और स्रोतों के आसपास संदिग्ध वस्तुओं को तलाशते हैं. इस दौरान वन विभाग की पूरी टीम पैदल और हाथियों के साथ गश्त करती है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.